चाईबासा(CHAIBASA)- पश्चिमी सिंहभुम सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा के प्रयास से गुवा पूर्वी पंचायत के बिचाईकिरी एवं दिरीबुरू पंचायत के बोकना बस्ती (जानुम झाड़) में विद्युत आपूर्ति की गई. बता दें कि विद्युत की समस्या स्थानीय निवासियों को देश की आजादी के बाद से ही 75 वर्षों से थी.
आजादी के बाद पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में बिजली
बिचाईकिरी में शिक्षा के क्षेत्र में भी सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति टीपी साव से वार्ता कर विद्यालय निर्माण करवाने के लिए स्थान उपलब्ध करवाने में भी अपना योगदान दिया था. सच्चाई यह है कि भारत देश के आजादी के लंबे समय के अंतराल तक ये ग्रामीण बिजली से महरूम नहीं हो पाए थे. आजादी के बाद पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आने से लोगों की चेहरे पर खुशी देखा जा रहा है. पहली बार विद्युत प्रवाह से लोगों को जो खुशी मिली वे उनके चहरे पर दिख रही है. ग्रामीणों ने अपने इस प्रकार की लामा के प्रति क्षेत्र के सांसद को धन्यवाद दिया है. बिचाईकिरी के गोमा बड़ाइक, अजगर बड़ाइक एवं पिंटु बड़ाइक ने सांसद गीता कोड़ा को हर्षोल्लास के साथ अपना आभार व्यक्त किया. स्थानीय निवासियों ने पंचायत समिति सदस्य पदमा केशरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, एवं अजय दास को भी सांसद के आदेश पर कार्य को संपन्न करवाने में सहयोग करने के धन्यवाद दिया गया.
रिपोर्ट: संदीप गुप्ता, गुवा(चाईबासा)
Recent Comments