रांची(RANCHI): चान्हों थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली युवती का अपहरण कर चाकू का भय दिखा कर सामूहिक बलात्कार करने मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है.रांची वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने मामले का सत्यापन करते हुए,ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया था.मालूम हो की रविवार को युवती का अपहरण कर रांची रिंग रोड की ओर लाकर सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम तीन युवकों ने दिया था.पीडिता  चान्हों थाना पहुँच कर अपना बयान दर्ज कराया था.पुलिस ने सोमवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  

एक तरफा प्यार में घटना को दिया अंजाम

वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि आरोपी सोहन कुमार पीडिता से प्यार करता था. मगर युवती उसे पसंद नहीं करती थी. इससे चीड़कर आरोपी सोहन कुमार ने अपने दोस्तों के साथ योजना बना कर सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया.

पेट्रोल पंप से मिली जानकारी     

वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि युवती ने पुलिस को बताया था कि अपराधियों ने एक हजार दस रुपये का किसी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाया था. आरोपी के बयान पर पुलिस ने  चान्हों से रांची रिंग रोड के सभी पेट्रोल पंप और आस पास के सीसीटीवी कैमरे को जांच करने पर मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि रिंग रोड स्थित सौम्या पेट्रोल पंप के फुटेज खंगालने पर कर्मियों ने बताया कि सुबह एक हुंडई कार में तीन युवक सवार हो कर आए थे. और   एक हजार दस का तेल भरवाया था. फुटेज से गाड़ी का नंबर निकाल कर ,परिवहन विभाग से  गाड़ी मालिक का नाम और पता  मिला.  उसी के आधार पर पुलिस ने कुदूस अंसारी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर कार भी जब्त किया गया . पूछताछ में पुलिस को कुदूस ने पूरी योजना की जानकारी दी. जानकारी के आधार पर पुलिस को उसके दोस्त सोहन कुमार और इरशाद अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. कुदूस पहले भी अन्य मामलों में जेल जा चुका है,उन्होंने बताया कि कुदूस अंसारी पर चान्हों और अंगड़ा थाना में मामला दर्ज है.

मेडिकल जांच के लिए भेजा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की  जा रही है. उन्होंने बताया कि लड़की का जांच करने के बाद उसके कपड़े को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध के लिए पुलिस सभी आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलवाने का काम करेगी . उन्होंने कहा की ऐसी घटना दोबारा न  हो इसके लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी. उन्होंने अभिभावक से भी अपील किया है कि अपने बच्चे पर नजर रखे. वो कहा जा रही है किस्से मिल रही है.    छापेमारी दल में खलारी पुलिस उपाधीक्षक अनिमेश नैथानी, चान्हों थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे,एसाई रूपा बाखला,विकास सिंह ,ओम प्रकाश महतो के अलावा कई जवान शमिल थे.

रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची