रांची(RANCHI)राजधानी रांची में सोमवार को कुल 584 नए संक्रमित मिले हैं.आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को मरीजों के तुलना में स्वस्थ्य होनेवालों की संख्या दुगुनी 
से अधिक हो गयी है.राजधानी में 1172  मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं.रांची में कुल एक्टिव मरीजों की  संख्या घटकर 12,275 हो गयी है.14 वे दिन रांची में इतने कम संक्रमित मिले हैं.राजधानी रांची सर्वाधिक संक्रमितों की संख्या के साथ नंबर एक पर अपना स्थान बनायीं हुई थी.जनवरी के पहले सप्ताह से हीं 1 हज़ार से अधिक संक्रमित मिल रहे थे.


 सोमवार को पाकुड़ जिले से मिले कुल 3 नए संक्रमित

सोमवार को आंकड़ों के मुताबिक रांची में 584 और ईस्टसिंहभूम जिले में 591संक्रमित मिले,चार जिलों में नए संक्रमितों की संख्या में शतक पार हुआ है.बोकारो में 132,चतरा  में 100,दुमका में 165,खूंटी में 111,नए एक्टिव संक्रमित मिले हैं.पाकुड़ जिले में मात्र 3 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.वहीं गिरिडीह जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 103 है.

ईस्ट सिंहभूम जिले के 6 संक्रमित की गयी जान

लगातार दूसरा दिन संक्रमितों में भारी कमी देखी जा रही है.कुल मिलाकर कहा जा सकता है की फिलहाल कोरोना की रफ़्तार जिस स्पीड से बढ़ रही थी अब उसकी गति धीमी जरूर हो गयी है.अस्पतालों में भी संक्रमित ज्यादा भर्ती नहीं है.होम आइसोलेशन में हीं अधिकतर मरीजों का इलाज चल रहा है.सोमवार को राज्य भर में 2,499 नए संक्रमित मिले हैं.वहीं 4266 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं. 6 संक्रमितों की कोरोना के चपेट में जान चली गयी है.राज्य का रिकवरी रेट बढ़कर 91.37% हो गया है.राष्ट्रिय रिकवरी रेट राष्ट्रिय रिकवरी रेट 94.30 प्रतिशत है. राज्य का मृत्यु दर 1.27% हो गया है.वहीं राष्ट्रिय मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है.राज्य भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 31,747 हो गयी है.

 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)