रांची(RANCHI)JPSC ने 7वीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा की मेंस परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है.28,29,और 30 जनवरी तक राजधानी रांची के कई परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी.मेंस की परीक्षा तीन दिन दोनों पालियों में ली जाएगी.WWW.JPSC.GOV.IN पर मंगलवार 18 जनवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.इसबार मेंस परीक्षा में 4,244 अभ्यर्थी शामिल होंगे.7 वीं से 10 वीं मेंस परीक्षा 252 पदों के लिए हो रही है.
दो पाली में तीन दिनों तक चलेंगी परीक्षाएं
28 जनवरी को मेंस परीक्षा में paper 1 और paper 2 की परीक्षाएं होंगी.29 जनवरी को paper 3 और paper 4 की परीक्षाएं ली जाएँगी.30 जनवरी को paper 5 और paper 6 की परीक्षाएं होंगी.पहली पाली 10 बजे से 1 बजे तक होगी.वहीं दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे तक होगी.अभ्यर्थी अपनी जन्मतिथि और PT परीक्षा का रोल नंबर डालकर मेंस की एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.जो अभ्यर्थी अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो वह 25 जनवरी तक अपना नाम,पिता का नाम, जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आवेदन देकर अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं.
Recent Comments