रांची(RANCHI): चान्हो में नाबालिग बच्ची के साथ हुए गैंग रेप मामले को लेकर भाजाप प्रदेश कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर और प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर ने प्रेस वार्ता कर विधि व्यवयस्थ पर सवाल उठाया. उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर और प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर हेमन्त सरकार पर जम कर बरसी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में बेटी बहु की इज्जत लूटी जा रही है.
पुलिस की भूमिका संदिग्ध
प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कहा कि थाना में पीड़िता को सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक बैठाया गया.ऐसे पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार के दो साल में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना बढ़ी है.जिससे झारखंड का नाम शर्मशार हो गया. उन्होंने कहा कि सरकार के विधि व्यवस्था के कारण एक बेटी का सपना खत्म होगया. इस सरकार में रुपा तिर्की ,पाकुड़िया में एक युवती की हत्या,रामगढ़ SDPO की पत्नी का मामला ,लातेहार में महिला का अपहरण कर दो लाख फिरौती, सिमडेगा संजू प्रधान की हत्या के बाद उनके पत्नी की पिटाई या सिमडेगा में एक वृद्ध की पिटाई के बाद जलाने का प्रयास का मामला हो ऐसे सैकड़ों मामले है जिसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध है. राज्य में घर,बाहर बाजार कही भी बेटियाँ सुरक्षित नही है.इन सब घटनाओं से सरकार का चरित्र उजागर होता है.सरकार सभी मामलों में फेल है.
आदिवासी को वोट के लिया किया इस्तेमाल
उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर विधायक बंधु तिर्की छोटी छोटी बातों पर ट्वीट करते है. नाबालिग बच्ची के साथ ऐसी घटना घटी लेकिन उनके जबान से एक शब्द नही निकला. झामुमो और कॉंग्रेस खुद को आदिवासी की हितैसी बताती है, मगर आदिवासी को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करते है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़िता को सुरक्षा के लिए डीसी और एसपी से बात किया है.पीड़ित परिवार काफी गरीब है उन्हें रहने का घर भी नही है.ऐसे में उंनके जान को खतरा है. हमलोग तब तक चुप नही बैठेंगे जब तक ऐसे माहौल को शान्त न कर दे.
आरती कुजूर ने कहा कि युवती झारखंड पुलिस में जाना चाहती थी. उसी की तैयारी को लेकर वह रोजाना NH पर दौड़ लगाती थी.मगर उसके सपने चूर हो गये.राज्य में प्रति दिन पांच बलात्कार होता है ,दो साल में 3152 घटना बलात्कार की घटी. मगर सरकार सो रही है. चान्हो पीड़ित युवती राज्य पुलिस में भर्ती होना चाहती थी.मगर इस सरकार की नाकामी ने उसे घर मे रहने को मजबूर कर दिया है. झारखंड में बलात्कार के मामले पर एक शब्द नहीं और यूपी में लड़की हूं लड़ सकती हूं ऐसा दोहरा चरित्र क्यू. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह फेल है,बलात्कार बच्ची का नही पूरी विधि व्यवस्था का हुआ है.उन्होंने कहा कि सरकार ने बाल संरक्षण आयोग खत्म कर दिया. अबतक कोई पता नही क्या हुआ इस संस्था का. उन्होंने मांग किया है कि फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषी को फांसी की सजा दी जाये.
रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments