बोकारो (BOKARO) : बोकारो में एक भाई बहन से मिलने उसके गांव गया. लौटते वक्त फिर जल्दी मिलने का वादा किया. पर न बहन को पता था और न भाई को, कि उनकी यह मुलाकात आखिरी होगी. भाई अपने वादे को पूरा करने के लिए इस दुनिया में ही नहीं रहेगा. मंगलवार देर रात लूकैया अंसारी मोड़ के निकट नेशनल हाइवे 23 पर घर लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में भाई सूरज मुंडा की मौत हो गयी. घटना  पेटरवार थाना क्षेत्र की है. इस घटना के बारे में जो सुन रहा है, वही भाई-बहन के इस आखिरी वादे पर बात कर रहा है.

क्या है मामला

 रामगढ़ पोचरा निवासी सूरज मुंडा सलगाडीह गांव अपनी बहन से मिलने गया था. बहन से मिलकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था. वापस लौटने के क्रम में लूकैया अंसारी मोड़ के निकट एक बोलेरे की चपेट में आने से वह सड़क पर गिर गया. तभी बोकारो की ओर से आ रहा एक अज्ञात ट्रेलर उसे रौंदते हुए रामगढ़ की ओर निकल गया. इससे  मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 23 को आधे घण्टे तक जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर घटनास्थल पर पहुंचीं. थाना प्रभारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया.

रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया (बोकारो)