सरायकेला (SARAIKELA) : नक्सलवाद के खिलाफ सरायकेला जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है. सरायकेला पुलिस और सीआरपीएफ 157 बटालियन द्वारा संयुक्त रुप से चलाए गए सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में तबाही का सामान बरामद हुआ है. मंगलवार को कुचाई के पहाड़ पर स्थित काडेरांगो गांव के डेढ़ किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में जंगली रास्ते में पुलिस ने 15 प्रेशर कुकर बम बरामद किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 157 बटालियन की संयुक्त टीम का गठन किया गया. फिर सर्च अभियान कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा.
डिस्ट्रॉय टीम ने बम को किया डिफ्यूज
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सभी प्रेशर कुकर बम को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया है. रांची से बम डिस्ट्रॉय टीम को बुलाकर सारे बम को डिफ्यूज किया गया. मालूम है कि इस क्षेत्र में भाकपा माओवादी नेता अनिल दा का लगातार आना जाना रहता है. ये इलाका चाईबासा, रांची, खूंटी का सीमावर्ती इलाका है. काफी सघन रूप से जंगली व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में नक्सली वर्षों से आना-जाना करते हैं. इस क्षेत्र में पुलिस का प्रवेश ना हो पाए, इसको लेकर नक्सलियों द्वारा जगह-जगह पर आईडी बम और एक्सप्लोसिव बिछाई जाती है ताकि पुलिस को और जानमाल को नुकसान पहुंचाया जाए. हालांकि इस बार पुलिस संजीदा व चौकस पहल करते हुए नक्सलियों के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद कर दिया है.
रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments