रांची (RANCHI) : राज्य भर में अब संक्रमण की रफ़्तार में तेजी से कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को कुल 2514 नए संक्रमित मिले, जबकि 3,898 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है. चार मरीज की संक्रमण से मौत हुई है.
पूर्वी सिंहभूम में 3 और रामगढ में 1 संक्रमित की मौत हुई है. रांची से 829 नए संक्रमित मिले हैं. रांची में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11,687 हो चुकी है. पाकुड़ जिले से मंगलवार को 8 संक्रमित मिले हैं. ईस्ट सिंहभूम से 542 संक्रमित मिले, जबकि 1081 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. कुल 5 जिले में संक्रमितों की संख्या ने शतक पार किया है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 29,974 हो गयी है. रिकवरी रेट भी बढ़कर 91.76% हो गया है. जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 94.10 प्रतिशत है. राज्य का मृत्य दर 1.27% है, जबकि राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments