रांची (RANCHI) : पिछले 24 घंटे में राजधानी समेत कई जिलों का पारा 10 डिग्री से भी नीचे चला गया था. बोकारो में शीतलहर की स्थिति बन गयी थी. कड़ाके की ठंड के कारण  घरों में लोग दुबके रहे. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घण्टे में न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

अगले तीन से चार दिनों में तापमान में धीरे धीरे 2 से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई गयी है. अगले दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में सुबह में हल्के  से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा जा सकता है. 20 और 21 जनवरी को भी सुबह में घना कोहरा या धुंध के बाद आसमान मुख्यतः साफ़ रहेगा. 22 जनवरी को राज्य के उत्तरी भाग में कहीं कहीं हल्के  से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की भी संभावना जताई गयी है. वहीं 23 जनवरी को राज्य के उत्तरी तथा मध्य भाग में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम  दर्जे की वर्षा हो सकती है. वहीं 24 और 25 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध के बाद आसमान मुख्यतः साफ़ रहेगा.


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )