धनबाद (DHANBAD) - बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के रे टॉकीज के पास बीती रात गलत दिशा से आ रहीं फॉर्च्यूनर कार ने भाजपा नेत्री रागिनी सिंह की गाड़ी में टक्कर मार दी. दुर्घटना में रागिनी को हल्की चोट आई हैं. बता दें कि घटना उस वक्त हुई जब बुधवार की रात क़रीब 9.30 बजे पूर्व विधायक संजीव सिंह की धर्मपत्नी भाजपा नेत्री रागिनी सिंह झरिया से धनबाद लौट रही थी. हालांकि टक्कर के बाद रागिनी अपने काफ़िले में शामिल दूसरी गाड़ी से सरायढेला स्थित सिंह मेंशन के लिए रवाना हो गई.
कार के चालक की पिटाई
मौके पर रागिनी सिंह के अंगरक्षकों ने फॉरच्यूनर एसयूवी चला रहे युवक सत्यम सिंह को जमकर पीटा. इधर सूचना मिलने पर बैंकमोड़ थाना मौक़े पर पहुंची और फॉरच्यूनर सवार को बचाकर एक निजी अस्पताल पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल सरायढेला निवासी सत्यम सिंह को छोड़ दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में सिंह मेंशन समर्थक बैंकमोड़ थाना पहुंचे और घटना को लेकर हंगामा किया. हालांकि दोनों पक्ष में से किसी ने कोई शिकायत दर्ज़ नहीं कराई है. भाजपा नेत्री को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर एसयूवी को बैंकमोड़ पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
Recent Comments