देवघर (DEOGHAR) : देवघर के शिव मंगला आश्रम से गुरुवार को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.  6 देसी कट्टा, पिस्तौल, दो रायफल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार हथियारों के साथ जमीन के कागजात भी आश्रम से मिले हैं.

इस बाबत अधिकारिक सूचना तीन बजे एसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी जाएगी.  लेकिन जो जानकारी सूत्रों के हवाले मिल रही है, उसके मुताबिक देवघर में जमीन पर कब्जा जमाने-दिलाने वाले बाबा परिहस्त गिरोह से जुड़े 13 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें बाबा परिहस्त के भाई भी शामिल हैं. बता दें कि इन दिनों बाबा परिहस्त जेल में है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को परिहस्त गिरोह द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की पूर्व सूचना मिली थी. इसी कारण पुलिस ने आश्रम को घेर पर छापेमारी की और हथियार बरामद किए. बहरहाल गिरफ्तार व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. तीन बजे इसे बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी जाएगी.