गोड्डा (GODDA) – जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के बाबाजी तालाब में नहाने के दौरान 35 वर्षीय युवक राजेश साह की मौत हो गई. बता दें कि युवक किसी के संध्या अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के बाद बाबाजी तालाब में स्नान करने आया था. इसी क्रम में वह तालाब में डूब गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तालाब में उन्हें खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया.

36 घंटों का रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना के बाद शनिवार दोपहर 1 बजे देवघर से एनडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई. पूरे 36 घंटे की मशक्कत के बाद आज रविवार सुबह 10:00 बजे युवक के शव को तालाब से खोज निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है.

रिपोर्ट : राजेश कुमार टेकरीवाल, पथरगामा (गोड्डा)