रांची(RANCHI)23जनवरी को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा सुबह से हो रही है.वहीं अगले दो से 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.उसके बाद के अगले तीन-चार दिन तापमान में धीरे-धीरे दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.वही 24 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध देखा जा सकता है.राज्य के दक्षिण मध्य तथा उत्तर पूर्वी भाग में पूर्वी सिंहभूम,पश्चिम सिंहभूम,सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा,जामताड़ा पाकुड़ और साहेबगंज में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 25 जनवरी को सुबह में घना कोहरा या धुंध देखा जा सकता है. राज्य के उत्तरी पूर्व भागों में 25 जनवरी को देवघर, धनबाद, दुमका,जामताड़ा, पाकुड़,और साहेबगंज में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.
26 जनवरी के बाद आसमान होगा साफ़
26 जनवरी के बाद आसमान मुख्यतः साफ रहेगा.मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए 23 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. 23 जनवरी को सामान्य बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने का पूर्वानुमान किया गया था. वहीं अधिकतम तापमान 23 जनवरी को 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान13 डिग्री सेल्सियस रहेगा.24 जनवरी को सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात होगी,अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री होगा. 25 जनवरी को भी सुबह में कोहरा और धुंध के बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहेगा.26 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आस्मां मुख्यतः साफ़ रहेगा,अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जाएगी.वहीं 27 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध के बाद आसमान साफ हो जाएगा और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments