रांची(RANCHI): नगड़ी थाना क्षेत्र के पतरा चौली रोड में स्कूल के समीप मोटरसाइकल दुर्घटना में दो सगे भाइयों की जान चली गयी.जिससे मृतक के गाव में कोहराम मच गया हैं.शनिवार की रात्री एडजोड़ों निवासी अजित तिग्गा और अनिल तिग्गा अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे.तभी चौली मोड के पास इनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. जिससे मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गयी. नगड़ी थाना प्रभारी बिनोद राम ने बताया कि दोनों के शव का रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया हैं.घटना स्थल का मुआयना करने पर लग रहा है की वह डिवाइडर से टकराया होगा. जिससे दोनों की मौत हुई होगी.पुलिस जांच में जुटी हैं .