रांची (RANCHI) : JPSC अभ्यर्थियों ने 24 जनवरी को आयोग के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि आगामी 27 जनवरी से मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका के समक्ष महाधरना करेंगे. महाधरना में राज्यभर के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा शामिल होंगे. बता दें कि अभ्यर्थियों का 24 जनवरी से ही धरना था, लेकिन गणतंत्र दिवस के 48 घंटे पूर्व धारा 144 लगने के कारण 27 जनवरी से महाधरना करेंगे. अभ्यर्थी इमाम सफी और कहकशां कमाल ने कहा है कि JPSC अभ्यर्थी अगले 2024 चुनाव में विकल्प के तौर पर सभी जिलों से चुनाव लड़ेंगे.
पढ़े लिखे बेरोजगार का महाजुटान
अभ्यर्थियों के द्वारा jpsc पीटी परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही लगातार धरना प्रदर्शन दिया जाता रहा है. दिसम्बर के महीने में पुलिस बल का प्रयोग कर मोरहाबादी मैदान से धरना को ख़त्म करा दिया गया था. परिणाम आने के बाद असंतुष्ट अभ्यर्थी लगातार परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे. पीटी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का विरोध छात्रों के द्वारा लगतार किया जा रहा है. गौरतलब है कि 28 जनवरी से jpsc मेंस की परीक्षा होने वाली है. 30 जनवरी तक दोनों पालियों में यह परीक्षा ली जाएगी. रांची में 9 परीक्षा केंद्रों पर मेंस की परीक्षा ली जाएगी.
Recent Comments