रांची(RANCHI)- एसएसपी आवास और उपायुक्त आवास से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े गोलीबारी का मामला सामने आया है. अपराधियों के दो गुटों के बीच फायरिंग की गई, राजधानी रांची के अतिव्यस्ततम मोरहाबादी मैदान के पास दो स्कूटी पर सवार 4 की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. अपराधियों ने स्थानीय अपराधी कालू लामा और उसके दो सहयोगियों पर गोली चलाई. जिसमें कालू लामा की मौत हो गई हैं. जबकि कालू का भाई राजू लामा और बब्बन विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया.. दोनों घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
फायरिंग के बाद मची अफरातफरी
स्कूटी सवार युवकों ने मैदान पर अचानक तबाड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान छह राउंड गोली चलाई गई. बता दें कि भागते समय अपराधियों ने एक कार पर भी गोलियां चलाईं जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मोरहाबादी मैदान के आसपास के क्षेत्र में कुछ देर तक अफरातफरी की स्थिति मची रही.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि कालू लामा रांची के बरियातू इलाके का रहने वाला था. वह एक माह पहले जेल से निकला था. पुलिस ने गैंगवार की आशंका जाहिर की है. घटनास्थल पर सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, चुटिया थाना प्रभारी, लालपुर थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे हुए हैं. इस गोलीकांड के दौरान चश्मदीद के द्वारा बताया गया कि मोरहाबादी मैदान में लगने वाले दुकान के पीछे से चार लोगों ने गोली चलाई थी. मौके पर दो अपराधी के हाथ में पिस्टल भी देखा गया.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी / समीर हुसैन, रांची ब्यूरो कार्यालय
Recent Comments