चतरा (CHATRA) - जिले में सक्रिय अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस ने नए साल की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष ड्राईव के दौरान करीब 21 लाख रुपये का अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा खेप पकड़ा गया है. टीम ने सीमा से सटे ड्राई स्टेट बिहार के बाजारों में खपाने के उद्देश्य से तस्करों द्वारा एकत्रित किये गए विभिन्न कंपनियों का 6492 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त करने में कामयाबी हासिल की है. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित हंटरगंज थाना प्रभारी सचिन दास और सशस्त्र बल के जवानों की स्पेशल टीम ने कंदावार गांव में कार्रवाई की है.
शराब को बिहार की मंडियों में खपाने की थी तैयारी
बता दें कि गांव के ही पिंटू साव नामक पेशेवर अंतर्राज्यीय शराब तस्कर के घर से खेप पकड़ा गया है. हालांकि अभियान के दौरान मुख्य तस्कर पिंटू मौके से टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड के तस्कर पिता के द्वारा घर सटे किराना दुकान में अवैध शराब का बड़ा स्टॉक कर उसे बिहार की मंडियों में खपाने की तैयारी की गई थी. आगे एसडीपीओ ने बताया कि 153 कार्टून में बंद 750ml का 1836 बोतल रेयर व्हिस्की और 97 कार्टून में बंद 180ml का 4656 बोतल ब्लैक बर्ड कंपनी का अवैध व्हिस्की बरामद किया गया है.
आपराधिक इतिहास
जानकरी के अनुसार फरार तस्कर पिंटू का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. वह शराब तस्करी समेत कई अन्य मामलों में भी जेल की हवा खा चुका है. झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अंतर्राज्यीय शराब माफिया गिरोह और तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि फरार पेशेवर अपराधी व शराब तस्कर पिंटू साव की गिरफ्तारी को लेकर सभी संभावित स्थानों पर निरंतर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा
Recent Comments