टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ चुका है, वहीं भारत ने एयर स्ट्राइक कर कई आतंकवादियों को मार गिराया है, जिसका बाद पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है, जिसकी वजह है भारत के कई स्थानों में हाई अलर्ट किया गया है. वहीं संवेदनशीलता को देखते हुए देश के सभी नागरिकों को अलर्ट और सुरक्षित रहना जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसे फोन सेफ्टी ऐप्स के बारे में बतानेवाले है, जो आपको इमरजेंसी की स्थिति में मदद कर सकते है. आइए जान लेते हैं वह सेफ्टी ऐप कौन-कौन से है.
इन 5 सेफ्टी Mobile App को तुरंत करें डाउनलोड
आपको बताये कि भारत के टॉप सेफ्टी ऐप्स में सबसे पहले नंबर पर इंडिया ऐप यानि इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम है. इस ऐप को भारत सरकार की ओर से शुरू किया गया है. जो देश के आम लोगों को सुविधा प्रदान करता है. ऐप के माध्यम से आप 112 नंबर पर डायल करके एसएमएस, ईमेल या वेब पोर्टल के जरीये किसी भी तरह की स्थिति में तुरंत मदद की गुहार लगा सकते है.
Citizen COP
वही दूसरे नंबर पर Citizen COP ऐप आता है. यह ऐप ऐसे उपयोगकर्ताओं की मदद करता है जो गुमनाम रूप से अपराध की रिपोर्ट करना चाहते है, यानि अपनी पहचान को बताये बिना पुलिस को किसी चीज की जानकारी देना चाहते है.यहां रियल टाइम, अलर्ट पैन की सुविधा देता है इसके जारी SOS अलर्ट, आपातकालीन रिपोर्टिंग और लोकेशन साझा करने की सुविधाएं देता है.
Be safe
आपको बताएं कि Be safe स्मार्ट ऐप में आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाती है, जहां वॉयस एक्टिवेशन,रियल टाइम लोकेशन लाइव ऑडियो रिकॉर्डिंग, शेयरिंग फर्जी कॉल, फॉलो माई ट्रैकिंग या अलार्म होती हैं यह पर्सनल सेफ्टी के बेहतर बनाता है.
Sachet app
आपको बताएं कि Sachet app राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीएमए की ओर से बनाया गया है, जो बाढ़, चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए रियल टाइम जियो टैग अलर्ट देता है.
My Saftypn
My Saftypn ऐप विशेष रूप से महिलाओं और अकेले यात्रा करनेवाले लोगों के लिए बनाया गया है. जो मोहल्ले और यात्रा की सुरक्षा रेटिंग देता है.ऐप में आपको सुरक्षित रुट सुझाव वास्तविक समय, स्थान शेयरिंग शामिल है.
Recent Comments