गोड्डा(GODDA): महागामा थाना क्षेत्र के महादेव बथान चौंक के समीप एनएच 133 पर देर शाम ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी.जिसमे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी वहीं दो अन्य घायल हो गए.घटना से गुस्साए लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
सभी घायलों को स्थानीय लोगो ने महगामा अस्पताल पहुंचाया.जहाँ घायलों का इलाज किया जा रहा हैं.मृतक राकेश किस्कु 25 वर्षीय, हरीनचारा गांव का रहने वाला था.
घटना की सूचना पाकर बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजन को एक लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही.घटना स्थल पर घंटो बाद SDO नही पहुंचे जिससे नाराज हो कर विधायक ने एसडीओ को फोन कर घटना स्थल पर आने को कहा लेकिन SDO ने बैठक का बहना बना कर नही आए. घटनास्थल से अनुमंडल कार्यालय महज दो किलोमीटर पर ही है फिर भी घटना के 3 घंटे बीत जाने के बाद भी महागामा एसडीओ जितेंद्र कुमार देव नहीं पहुंचे .
विधायक सत्ता पक्ष के होने के बावजूद भी बार-बार एसडीओ से गुहार लगाते दिखे. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनप्रतिनिधि के आगे अफसरशाही कितनी हावी है.
रिपोर्ट- राजेश कुमार टेकरीवाल, पथरगामा(गोड्डा)
Recent Comments