टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के सरकारी स्कूलों में चार फरवरी से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. आपदा प्रबंधन के निर्देश के अनुसार राज्य के 24 में से 17 जिलों के स्कूलों में सभी कक्षाओं यानि पहली से बारहवीं तक की पढ़ाई शुरू होगी. वहीं शेष सात जिलों में कक्षा नौ से बारहवीं तक के स्कूल खुलेंगे. ये सात जिले हैं रांची, चतरा, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, सरायकेला खरसांवा और सिमडेगा. जहां भी स्कूल खुलेंगे, स्कूल की अवधि पूर्व की भांति सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक की होगी.
जरूरी होगी अभिभावकों की सहमति
स्कूल भले पूर्ण अवधि के लिए खुल रहे हैं, पर छात्रों को ऑफलाइन क्लास के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता. अभिभावकों की सहमति से ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल संचालन को लेकर जो निर्देश जारी किए गए हैं, उसके अनुसार ऑफलाइन क्लास के साथ पूर्व की भांति ऑनलाइन क्लासेज भी संचालित होंगी.
17 मार्च, 2020 को बंद हुए थे स्कूल
कोविड 19 के बाद स्कूलों को पहली बार 17 मार्च 2022 को बंद किया गया था. कक्षा एक से पांचवी तक की कक्षाएं इसके बाद से ही शुरू नहीं हो पाई. हालांकि ऊपर के क्लासेज शुरू हुए थे. लेकिन संक्रमण बढ़ने के बाद से उन्हें भी बंद कर दिया गया.
ऑफलाइन होंगी सभी परिक्षाएं
स्कूल स्तर पर होने वाली सभी परिक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होंगीं. शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी. प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. बच्चों को टिफिन बॉक्स लाने की अनुमति दी गई है.
Recent Comments