टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड की राजधानी रांची समेत सभी जिलों में 15 फरवरी के बाद से पहली कक्षा से ही स्कूल खुल सकते हैं. ये जिले तेजी से सरकार द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा कर रहे हैं. गौरतलब है कि अभी झारखंड के 17 जिलों में पहली से बारहवीं तक के स्कूल खुले हैं. वहीं रांची समेत सात जिलों में नौंवी से बारहवीं तक के ही क्लास चल रहे हैं.
कम हुआ संक्रमण दर
झारखंड के दो ही जिलों में अब पांच प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमण की दर रह गई है. ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन सात जिलों में भी पहली से आठवीं तक के स्कूल खुल सकते हैं, जहां अभी बस नौंवी, दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई ऑफलाइन हो रही. दरअसल रांची, चतरा, सरायकेला खरसांवा, देवघर और बोकारो में संक्रमण दर अब पांच प्रतिशत से भी कम हो गई है. इन पांच जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. अब केवल पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा में संक्रमण का दर अधिक है. पर कहीं भी संक्रमण दर दस प्रतिशत से अधिक नहीं है.
स्कूल खोलने का यह है आधार
झारखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने स्कूलों के खोलने या नहीं खोलने का निर्णय जिलों में एक्टिव केस और संक्रमण दर के आधार पर ही लिया था. जिन सात जिलों में कक्षा एक से आठ तक के लिए स्कूल नहीं खोलने का निर्णय लिया गया था, वहां या तो संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक था या फिर एक्टिव केस की संख्या 200 से अधिक थी. वर्तमान स्थिति की बात करें तो रांची और पूर्वी सिंहभूम में एक्टिव केस 200 से अधिक हैं. वहीं सिमडेगा में संक्रमण दर 6.75 है. पूर्वी सिंहभूम में यह दर 5.75 है. ऐसे में चतरा, सरायकेला खरसांवा, देवघर और बोकारो में स्कूल खोलने में कोई समस्या नहीं दिख रही. हां, रांची, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, इन तीन जिलों में हफ्ते भर बाद क्रा स्थिति रहती है, उसे देखना होगा.
Recent Comments