रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन यानी शुक्रवार को भी सदन के बाहर विपक्ष धरना प्रर्दशन कर रहा है. विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने जेपीएससी, JSSC,सहित और कई ज्वलंत मुद्दे पर सरकार पर जम कर निशाना साधा.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन परीक्षाओं से अभ्यर्थियों का भविष्य जुड़ा है एग्जाम के तुरंत बाद एमआर शीट जारी कर देनी चाहिए. इससे अभ्यर्थियों को पता चल पाएगा कि उन्होंने कितना सही लिखा और कितना गलत. पंचायत सचिव सफल अभ्यर्थी आन्दोलन पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसमें कहीं भी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी. हेमंत सरकार पर आरोप लगाया कि वे पैसे लेकर बहाल करना चाहते हैं. इसीलिए पंचायत सचिव सफल अभ्यथिर्यों को नियुक्त नहीं कर रहे. कहा कि नियुक्ति नहीं मिलने से परेशान अभ्यर्थी जब सड़क पर आते हैं तो उनपर कार्यवाही की जाती है. यह बिल्कुल गलत है. सरकार बिना विलंब किए नियुक्ति पत्र दे.
Recent Comments