दुमका(DUMKA): संथाल परगना की दिन भर की खबरें पढ़ें बस एक नजर में...
दुमका जिला
खतियान रथ यात्रा का रथ पहुचा दुमका, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक
28 फरवरी को रांची से निकला खतियान रथ यात्रा दुमका पहुंच गया है.दुमका में आज दिन भर जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. रथ के साथ आए शफी इमाम ने सीएम को नसीहत दी या तो 1932 का खतियान लागू करें या गद्दी छोड़ दें. विकल्प के रूप में उन्होंने बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम का नाम भावी सीएम के रूप में लिया.
दुमका के इनडोर स्टेडियम में कांग्रेस का प्रमंडल स्तरीय संवाद कार्यक्रम कल, मंत्री आलमगीर आलम ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा
झारखंड में कांग्रेस संगठन मजबूती को लेकर प्रमंडल स्तर पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में कल दुमका के इंडोर स्टेडियम में संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम और बादल पत्रलेख सहित प्रमंडल के तमाम कांग्रेसी विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. आज मंत्री आलमगीर आलम इंडोर स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. तैयारी पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा किस कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ सदस्यता अभियान को गति देना और संवाद स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे.
वन विभाग ने काफी मात्रा में लकड़ी किया जप्त, चालक फरार
दुमका वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर श्री अमड़ा चौक के समीप बीती रात 2 टाटा 207 वाहन पर लदे लकड़ी को जप्त किया है, जबकि लगभग एक ट्रेक्टर लकड़ी को रोड किनारे से जप्त किया है. इस मामले में दोनों वाहन के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. जप्त वाहन और लकड़ी को रेंज कार्यालय में रखा गया है और गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक के खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है. जानकारी देते हुए दिए डीएफओ अभिरुप सिन्हा ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्यवाही की गई. उन्होंने कहा कि श्री अमरा चौक पर की कार्यवाही की भनक लगते ही आगे सड़क किनारे लकड़ी फेंक कर माफिया वाहन लेकर फरार हो गया. उन्होंने कहा कि पेड़ों की अवैध कटाई और लकड़ी के अवैध परिवहन को रोकने के लिए विभाग हर संभव कार्रवाई कर रही है.
PJMC में इलाज के दौरान होमगार्ड जवान रामानंद मांझी की हुई मौत
दुमका के नकटी में प्रशिक्षण ले रहे होमगार्ड जवान रामानंद माझी की मौत फूलोझानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई. 20 दिनों से रामानंद माझी नकटी केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे थे. आज अचानक उनके सर में चक्कर आया और वह गिर पड़े. गंभीर स्थिति में उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रामानंद मांझी दुमका जिला के रामगढ़ प्रखंड के रहने वाले थे. विभाग द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजन फूलोझानो मेडिकल कॉलेज पहुंचे.पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
देवघर जिला
देवघर पुलिस ने 9 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में देवघर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.सभी शातिरों की गिरफ्तारी पथरौल थाना क्षेत्र के पथरा गांव से हुई है. upi,e wallet के माध्यम कैशबैक का लालच देकर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे.पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से 2 रामाशंकर दास और मुन्ना दास आपस मे भाई है और ये सीएसपी संचालक भी है.इनके द्वारा 10 प्रतिशत कमीशन पर अन्य साइबर अपराधियों से ठगी के पैसा का ठिकाना लगाने में लिया जाता था और ये खुद भी भोले भाले को विभिन्न आफर का लालच देकर KYC अपडेट और अन्य तरह के प्रलोभन में फंसा कर उनसे OTP और आधार कार्ड नंबर मंगा लिया जाता था और उनके बैंक खाते से रक़म उड़ा लिए जाते थे. इसके अलावा भी दो अन्य अपराधी मंटू मेहरा और मुन्ना मेहरा आपस मे भाई है. पुलिस की तत्परता से इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इनके पास से पुलिस ने 10 मोबाईल फोन,20 सीम और 18 एटीएम कार्ड जब्त किया है. गिरफ्तार साइबर अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ कर उनसे जुड़े अन्य साइबर अपराधियों के गिरोह का सुराग खंगालने की पुलिस कोशिश कर रही है.
नगर थाना की पुलिस ने 64 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
बिहार में शराब बंदी के बाद तस्कर नए नए तरीके से तस्करी कर रहे. कभी मालवाहक गाड़ी में गुप्त स्थान बनाकर तो कभी आपातकालीन सेवा वाले वाहन से शराब की खेप को बिहार भेज रहे है. अंतराल अंतराल पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा धरपकड़ की जाती है लेकिन शराब तस्करों पर कोई प्रभाव नही पर रहा. इसी कड़ी में आज देवघर नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 64 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने नेतृत्व में की गई छापामारी में इस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके तस्करी करने का भी अलग अंदाज है. गिरफ्तार तस्कर तेल के डिब्बा में रख कर शराब की तस्करी कर रहा था. फिलहाल पुलिस इससे कड़ाई से पूछताछ कर इसके सिंडिकेट की जानकारी ले रही है. देवघर बिहार के सीमावर्ती जिला होने के कारण यहाँ से शराब की आसानी से तस्करी की जाती है. इन तस्करी का सेफ जोन बनता जा रहा है देवघर.
डीसी ने बाबा मंदिर में बेहतर जलार्पण के लिए समन्यव समिति का किया गठन
देवघर स्थित बाबा मंदिर में बीते महाशिवरात्रि के दिन विधायक अम्बा प्रसाद के साथ तत्कालीन मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के बाद जिला प्रशासन द्वारा एक पहल आज से की गई है. मंदिर में सुलभ जलार्पण, बेहतर पूजा की व्यवस्था और संचालन के अलावा छोटे छोटे मामले का निष्पादन के लिए समन्यव समिति का गठन किया गया है.जिला उपायुक्त सह मंदिर प्रशासक मंजुनाथ भजंत्री के निर्देश पर मंदिर प्रभारी सह सदर एसडीओ दिनेश कुमार यादव ने पंडा समाज के साथ एक बैठक की. मंदिर स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित पंडा धर्म रक्षिणी सभा के साथ हुई बैठक के बाद समन्यव समिति का गठन किया गया है. इस समिति में पंडा धर्म रक्षिणी सभा से 2 पदाधिकारी और मंदिर प्रशासन की तरफ से 2 पदाधिकारी को सदस्य बनाया गया है. बैठक में सभी से बेहतर कार्य के लिए राय मशवरा किया गया. साथ ही सुलभ जलापर्ण के लिए 4 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. गौरतलब है कि 1 मार्च को महाशिवरात्रि थी और मंदिर में शीघ्रदर्शनम के लिए वीआईपी गेट पर लगातार अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था. इसी बीच तत्कालीन मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के द्वारा विधायक अम्बा प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था. इसको लेकर विधायक ने विधानसभा में मामला उठाया. जांच कमेटी का भी गठन हुआ और अगले आदेश तक प्रबंधक रमेश परिहस्त को कार्यमुक्त भी किया गया. उम्मीद है कि अब बाबा मंदिर समन्यव समिति के गठन से मंदिर में और अधिक सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी.
श्रावणी मेला की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
आगामी श्रावणी मेला में बेहतर से बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से ही कमर कस ली है.कोरोना की वजह से पिछले दो साल से मेला का आयोजन नही किया गया है. कोरोना पावंदियो के नियम में ढील मिलते ही इस वर्ष हुए महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर में अपार भीड़ उमड़ी थी. इसको देखते हुए आगामी श्रावणी मेला के दौरान भी जनसैलाब उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी धनंजय कुमार सिंह ने मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मौजूद सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.उपायुक्त ने बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर अभी से ही युद्ध स्तर पर कार्य शुरु करने का सख़्त निर्देश दिया है. इसके अलावा मंदिर परिसर स्थित शीघ्रदर्शनम के रास्ते का भी जायजा लिया.मौके पर बोलते हुए उपायुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में पंडा धर्म रक्षिणी सभा, स्थानीय पुरोहित और आमलोगों के सुझाव पर सुलभ शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments