रांची(RANCHI)- झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई है. इस आंदोलन में माननीयों से भी समर्थन लेने का काम किया जा रहा है. पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सरकार के मंत्रियों और विपक्ष के विधायकों को भी मांग पत्र सौंपा है. वेतन विसंगति प्रोन्नति समेत अन्य मांगों को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन पहले ही सरकार को आगाह कर चुका है. शनिवार को हुई एक बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 9 से 11 मार्च तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करने का फैसला लिया है. आने वाले समय में सामूहिक अवकाश पर भी जाने का इरादा है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री आलमगीर आलम,सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरयू राय, अंबा प्रसाद ,सीपी सिंह बाबूलाल मरांडी को मांग पत्र सौंपा और उनसे समर्थन की मांग की.
आंदोलन के मूड में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन, काला बिल्ला लगाकर करेंगे ड्यूटी

Recent Comments