रांची(RANCHI): रविवार को भाषा को लेकर विभिन्न संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया है. बंद के पूर्व शनिवार की देर शाम रांची में मशाल जुलूस भी निकाला गया. इस बंदी को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है.वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस पदाधिकारियों को बंद के दौरान उत्पात मचाने वाले लोगों के साथ कठोरता से निपटने का निर्देश दिया है.
बता दें कि रांची पुलिस शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक निर्देश दिया है. मोरहाबादी स्थित SSP आवास पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी अगर जबरन किसी दुकान को बंद कराता है या सड़क पर हिंसा करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.रविवार को भाषा के समर्थन में कुछ संगठनों ने बंद बुलाया है.इसके अलावा आजसू ने विधानसभा घेराव का भी कार्यक्रम तय कर रखा है.वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जगह -जगह पर स्टैटिक फोर्स तैनात रहेंगे. पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था रहेगी. विधि व्यवस्था संधारण में लगभग तीन से साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे.
Recent Comments