धनबाद(DHANBAD) : कोयलांचल की दिन भर की खबरें पढ़ें बस एक नजर में -
- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज झारखंड बंद के समर्थन में मगही ,भोजपुरी- मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले लोग सड़को पर उतरे. मंच के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर जुलूस निकाल कर, यातायात रोकने की कोशिश की . डिगवाडीह से जेलगोरा तक पैदल मार्च निकला गया. मंच के संयोजक मदन राम ने कहा कि आज मगही- भोजपुरी भाषा से क्षेत्रीय भाषा का दर्जा छीन लिया गया है.
- धनबाद के सरकारी स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जांच रिपोर्ट बता रही है. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे तय मानक से अधिक फ्लोराइड और आयरन मिश्रित पानी पी रहे हैं,जिससे उनमे दिव्यांगता का खतरा बाद रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि दर्जनों स्कूलों के पानी में तय मानक से अधिक फ्लोराइड और आयरन है. मेडिकल साइंस के अनुसार मानक से अधिक फ्लोराइड दिव्यांगता की ओर ले जा सकती है ,वही अधिक आयरन वाला पानी पीने से पेट की बीमारी संभावित है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अभी सरकारी स्कूलों में पानी की जांच कर रहा है.
- धनबाद जिले के तोपचांची में रविवार की सुबह एक हादसे में हवलदार की मौत हो गई. मरने वाले व्यक्ति का नाम संजय कुमार (45) बताया जा रहा है. वह तोपचांची थाने में चालक के पद पर पदस्थापित थे. बताया जा रहा है कि सुबह वह अपने बेटे को छोड़ने के लिए थाने से निकले, इसके बाद लौटते वक्त थाना गेट के ठीक सामने राजगंज की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे हवलदार की मौके पर ही मौत हो गई.
- धनबाद की सड़कों पर निकली बैंड ,बाजा और बारात.. टोटो पर सवार जब 30 दूल्हें परिजनों और सगे -संबंधियों सहित शहर वासियों के साथ बैंड बाजे के साथ सड़क पर नाचते ,गाते बारात लेकर निकले तो नजारा बहुत ही आकर्षक दिख रहा था. दरअसल सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह आज धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित था. इस समारोह में 30 जोड़ियां एक दूजे के होने वाले थे और दुल्हनियां लाने के लिए दूल्हे बारात लेकर गोल्फ ग्राउंड जा रहे थे. . सुबह लगभग 10:30 बजे बारात हीरापुर हटिया चौक से निकली, जो रणधीर वर्मा चौक ,लुबी सर्कुलर रोड होते हुए गोल्फ ग्राउंड पहुंची. सड़क के दोनों ओर देखने वालों की भीड़ थी और दूल्हों के चेहरे पर मुस्कुराहट.
- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने आज धनबाद में हेमंत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि झारखंड में पंचायत चुनाव इसलिए नहीं हो रहा है कि सरकार को मुखिया से कमीशन की राशि लेने में परेशानी होती है लेकिन अधिकारियों से आसानी से राशि मिल जाती है, यही वजह है कि राज्य सरकार पंचायत चुनाव कराने से परहेज कर रही है. चुनाव नहीं होने से केंद्र सरकार से जो राशि मिलती है, नहीं मिलेगी, इससे राज्य का नुकसान होगा.
Recent Comments