अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें, सोमवार दिनांक 7 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है -

धनबाद की कोलियरियो से हर दिन 500 हाईवा कोयले की अवैध निकासी : एक अनुमान के अनुसार बीसीसीएल और ईसीएल की कोलियरी ओं से हर दिन औसतन 500 हाईवा कोयले की अवैध निकासी हो रही है. जानकारी के मुताबिक झरिया, बाघमारा और निरसा स्थित बीसीसीएल व ईसीएल की खदानों से ना सिर्फ छोटा हाथी, ट्रैक्टर ,साइकिल व मोटरसाइकिल से अवैध रूप से कोयले की ढुलाई हो रही है बल्कि ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में भी बड़े पैमाने पर हाईवा से कोयला टपाया जा रहा है .इससे कोल कंपनियों को हर दिन करीब 10 से 15 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है .सूत्रों के मुताबिक करीब 150 हाईवा कोयला सिर्फ झरिया कोयला अंचल की खदानों से निकाला जा रहा है .बाघमारा क्षेत्र से भी औसतन 150 हाईवा और निरसा क्षेत्र से हर दिन औसतन 200 हाईवा कोयला निकाला जा रहा है ( प्रभात खबर )

 धनबाद ,बोकारो ,गिरिडीह में 80 फीस दी पद खाली : कोयलांचल के 3 राजस्व जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था प्रभार में चल रही है. धनबाद ,बोकारो एवं गिरिडीह जिले में अधिकारियों के आधे से अधिक पद रिक्त हैं. एक अधिकारी को कई महकमों का चार्ज दे दिया गया है. मतलब अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है. धनबाद में एडीएम स्तर के 75 फ़ीसदी पद खाली हैं, वहीं बोकारो में कार्यपालक दंडाधिकारी स्तर के सारे पद रिक्त हैं .गिरिडीह में तो नियमित जिला शिक्षा अधीक्षक तक नहीं है. यह स्थिति तब है जब सरकार जल्द ही पंचायत चुनाव कराने के संकेत दिए हैं. ( प्रभात खबर) 

 तोपचांची थाना के चालक को वाहन ने कुचला ,मौत : तोपचांची थाना के चालक संजय कुमार को रविवार तड़के करीब 5:00 बजे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. उनकी मौत मौके पर ही हो गई .घटना तोपचांची थाना के ठीक सामने घटी .संजय कुमार गढ़वा जिले के रहने वाले थे. ( प्रभात खबर) 

 महिला दिवस पर महिला कर्मियों के हवाले रहेगा धनबाद रेल मंडल : 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. उस दिन धनबाद रेल मंडल में ट्रेन परिचालन से लेकर सुरक्षा कार्य तक की जिम्मेवारी महिला रेलकर्मी संभालेंगे. मंडल मुख्यालय के अलावा कई स्टेशन आधी आबादी के हवाले रहेंगे. बता दें कि धनबाद रेल मंडल में करीब 1200 महिला कर्मी तैनात है. यह पहल एक तरह से महिलाओं के प्रति सम्मान है.( प्रभात खबर) 

 एटीएस के रडार पर शूटर अमन सिंह फसी गर्दन : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या का आरोपी शूटर अमन सिंह एंटी टेररिस्ट स्क्वायड के रडार पर है. एटीएस जेल से रंगदारी उद्योग का संगठित गिरोह चलाने वालों की कुंडली जुटा रही है. इसमें अमन सिंह का नाम सबसे ऊपर है. एटीएस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि जब अमन सिंह रांची होटवार जेल में बंद था, उस समय वह धड़ल्ले से मोबाइल का प्रयोग कर रहा था. अमन सिंह के अलावा कुख्यात सुजीत सिन्हा और अमन साहू के खिलाफ भी जेल में रहते हुए मोबाइल प्रयोग के पुख्ता सबूत मिले हैं. ( हिंदुस्तान) 

8 लेन सड़क के 28 रेल पुल हाइड्रा से उठा ले गए चोर : धनबाद के चोरों ने चोरी का अब हाईटेक तरीका अपना लिया है. आठ लेन सड़क निर्माण के लिए लाए गए बिजली पोल को हाइड्रा और जेसीबी लगाकर चोरी कर ली .शक्ति चौक के आगे जोगेश्वर मोड़ पर  28 बिजली पोल को रात में चोर उठा ले गए. इनकी कीमत लगभग पन्द्रह लाख है .आठ लेन सड़क का निर्माण कर रही त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पोल लाए गए थे .कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह ने इसकी लिखित शिकायत रामकनाली ओपी में की है.( हिंदुस्तान)