अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार, दिनांक 7 मार्च को संथाल परगना के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
विघटनकारी शक्तियां हमें अलग-थलग करना चाह रही, संघर्ष कर कांग्रेस को बनाएं मजबूत : उपराजधानी के इंडोर स्टेडियम में संताल परगना से जुड़े पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सांगठनिक पाठ पढ़ाया. कहा कि गठबंधन तोड़ना ही एक मार्ग नहीं लेकिन जिस दिन अपने आप में ऐसा महसूस होगा कि हम स्वतंत्र रूप से झारखंड में कांग्रेस की विचारधारा के साथ जनता का विश्वास हासिल कर सकते हैं तो उस दिन कोई नहीं रोक पाएगा. ( प्रभात खबर )
भाषा का राजनीतिकरण गंभीर, मुद्दे पर भड़काया जा रहा है:- पांडेय : कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रदेश में सुलग रहे भाषा विवाद को लेकर कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस हमेशा तटस्थ रही है. कांग्रेस ने जाति, धर्म, भाषा से ऊपर उठकर हमेशा सबका सम्मान किया है. उन्होंने दुमका के इंडोर स्टेडियम में संथाल परगना के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाषा का उपयोग लोगों को जोड़ने और संवाद करने के लिए होता है. राजनीति के लिए नहीं. (प्रभात खबर)
कपड़ा व्यवसायी के मुंशी से 1.20 लाख की छिनतई : दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क पर गोपीकांदर के कारुडीह मोड़ के समीप शनिवार शाम को कपड़ा व्यवसायी के मुंशी से एक लाख बीस हजार सात सौ रुपए की छिनतई हुई है. दुमका के गोपाल टेक्साइल वस्त्रालय का मुंशी अमड़ापाड़ा से पैसा उठाकर वापस दुमका लौट रहा था. उसी दौरान दो मोटरसाइकिल में सवार बदमाशों ने मुंशी को रोक कर छिनतई किया. ( हिंदुस्तान)
नेतरहाट आवासीय विद्यालय में दाखिला के लिए हुई प्रवेश परीक्षा : रविवार को नेतरहाट आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021–22 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. संताल परगना के छात्र-छात्राओं लिए दुमका में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. नेतरहाट आवासीय विद्यालय में दाखिला के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए दुमका केंद्र पर दुमका, गोड्डा, देवघर, पाकुड़, साहेबगंज एवं जामताड़ा जिलों के कुल 253 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. ( हिंदुस्तान )
पुस्तकालय ज्ञान को समृद्ध करने का साधन – उपायुक्त : राजकीय पुस्तकालय में रविवार को कल, आज, कल और हम विषय पर व्याख्यानमाला हुई. इसमें राजकीय पुस्तकालय में पठान-पाठन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की गई. ( दैनिक जागरण )
दुमका के मार्शल ने जीती 20 किसी साइकिल दौड़ : तलवा स्टार सिटी क्लब की ओर से रविवार को 18 किलोमीटर लंबी साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ खरौनी बाजार स्थित फुटबाल मैदान से तलवा तक हुई जिसमें प्रथम स्थान मार्शल हांसदा और द्वितीय स्थान पाकुड़ के हाबिबुल शेख को मिला.
(दैनिक जागरण)
देवघर जिला
ट्रक चालक से मारपीट कर 10 हजार रुपए की छिनतई : नगर थाना क्षेत्र के माथाबांध मोड़ के समीप कुछ आरोपियों द्वारा एक ट्रक चालक के साथ मारपीट करते हुए 10 हजार रुपए की छिनतई कर लिए जाने से संबंधित एक मामला सामने आया है. घटना को लेकर ट्रक चालक उत्तरप्रदेश के ईटावा जिला निवासी आलोक कुमार द्वारा नगर थाना में लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया गया है. ( हिंदुस्तान )
हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस से 51 बोतल शराब जब्त : जसीडीह जंक्शन पर रविवार देर शाम हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने 51 शराब की बोतलें बरामद की है. ट्रेन के एक कोच से लावारिस हालत में रखे दो प्लास्टिक बैग से अवैध 51 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. ( हिंदुस्तान )
मध्य प्रदेश से पुलिस रिमांड पर लाया गया साईबर आरोपी फरार : मध्य प्रदेश के पुलिस लाइन सहारनपुर लालबाग की पुलिस रिमांड पर मधुपुर लाया गया साइबर ठग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. इस संबंध में सहारनपुर लालबाग थाना में पदस्थापित उपनिरीक्षक अजय सिंह ने साइबर ठगी के अभियुक्त के फरार होने का मामला मधुपुर थाने में दर्ज कराया है. ( हिंदुस्तान )
साहेबगंज जिला
देबू की मौत की सीआइडी करेगी जांच, शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी : पुलिस कस्टडी में देबू तुरी की मौत की जांच शीघ्र ही सीआइडी शुरू कर देगी. इस मामले में एडीजी प्रशांत सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. समझा जा रहा है कि जल्द ही सीआइडी इस केस को हैंडओवर कर लेगी. ( हिंदुस्तान )
Recent Comments