अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें, मंगलवार दिनांक 8 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है -

3 आईएएस समेत सात अधिकारियों पर होगी प्राथमिकी : धनबाद जिला परिषद से नियम विरुद्ध 7.61 करोड़ रुपए की निकासी के मामले में 3 आईएएस सहित सात अधिकारियों की भूमिका की जांच होगी. झारखंड हाईकोर्ट ने एसीबी के एडीजी को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने का आदेश दिया है. जिला परिषद के कार्यकारी प्रधान रोबिन चंद्र गोराई ने नियम विरुद्ध निकासी मामले को लेकर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी. ( प्रभात खबर)

 निगम ने लौटाया डीएमएफटी फंड का 1.66 करोड़ : पिछले 4 सालों से डीएमएफटी का 9.18 करोड़ नगर निगम खर्च नहीं कर पाया, हालांकि इस फंड से कुछ काम किए गए. मोबाइल टॉयलेट ,पोर्टेबल टॉयलेट सेवर सेक्शन मशीन, स्वीपिंग मशीन, एलईडी लाइट ,वाटर टैंकर की खरीदारी की गई. 2018 से 2021 तक नगर निगम को डीएमएफटी का 9.18 करोड़ का फंड मिला. लंबे समय तक पैसा नगर निगम के खाते में पढ़ा रहा. 4 सालों में निगम 7.19 करोड़ रुपए ही खर्च कर पाया. फंड का 1.66 करोड़ रूपया नगर निगम में ने पिछले दिनों जिला मिनरल ट्रस्ट को लौटा दिया. (प्रभात खबर)

सेंट्रल अस्पताल में भिड़े बीसीसीएल अधिकारी और कर्मी, दो निलंबित : सेंट्रल अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सोमवार को बीसीसीएल के अधिकारी और कर्मी आपस में भिड़ गए. जानकारी के मुताबिक अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर में पदस्थापित कर्मी बलदेव महतो व संतोष मंडल एवं बीसीसीएल के सीएमसी विभाग में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर राजेश बरनवाल के बीच कहासुनी हो गई. राजेश अपने वृद्ध पिता के इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल गए थे. देखते-देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया .इसके बाद दोनों कर्मियों ने अधिकारी की पिटाई कर दी. पीड़ित अधिकारी ने घटना की लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों से की, उसके बाद कार्रवाई की गई. (प्रभात खबर)

 पांच डिसमिल जमीन खरीद कर कोई झारखंडी नहीं हो सकता - जय राम : भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले बाघमारा पोलो ग्राउंड में सोमवार को सभा की गई. सभा में समिति के जयराम महतो ने कहा कि बाघमारा आंदोलन की भूमि रही है,  इसे बरकरार रखने की जरूरत है. कहा कि यहां के कोयला से पूरा देश रोशन होता है और हम पानी बिजली के लिए तरसते हैं. झारखंडी इस तरह कब तक शोषित होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि 5 डिसमिल जमीन खरीद कर कोई झारखंडी नहीं बन सकता. (प्रभात खबर)

 मटकुरिया के कार चालक की गोली मारकर हत्या : मटकुरिया रेल कॉलोनी निवासी कार चालक विनोद कुमार साहू की कुल्टी नियामतपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद विनोद की कार को हत्यारे लेकर चंपत हो गए. सोमवार की सुबह बंगाल पुलिस ने विनोद का शव कुल्टी थाना के नियामतपुर के पास सड़क किनारे पाया. मामले की सूचना बैंक मोड़ पुलिस के माध्यम से विनोद के घरवालों को दी गई है. (हिंदुस्तान)

 सदर अस्पताल से अधिकारियों के जाते ही बंद कर दिया अभियान : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पिछले 1 महीने से मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की तैयारी की हवा पहले दिन ही निकल गई. पूरे तामझाम के साथ सदर अस्पताल में सोमवार को इसका उद्घाटन किया गया. जिस सदर अस्पताल में इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, वहां पर भी चंद घंटे में ही बंद हो गया. दोपहर 2 से 3 तक सदर अस्पताल में दवा खिलाने के लिए न कोई कर्मचारी था और ना डॉक्टर. उद्घाटन स्थल के पास टेबल पर दवाइयां बिखरी पड़ी थी. दवा लेने आए कई लोगों को बिना दवा के ही लौटना पड़ा. (हिंदुस्तान)