अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार, दिनांक 8मार्च को संथाल परगना के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
दुमका जिला
खलिहान में आग लगाने पर आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा और पेड़ से बांधा : रामगढ़ क्षेत्र की धोबा पंचायत के जोगिया गांव के तेतरिया टोला के शिवलाल हेम्ब्रम के खलिहान में आग लगाने पर नाराज लोगों ने आग लगाने वाले आरोपी कारबारी सोरेन को पकड़कर उसे पेड़ में बांध दिया. सोमवार की सुबह मां एवं पत्नी की उपस्थिति में पंचायती की गई. दोनों ने पुआल का हर्जाना देने का आश्वासन दिया. (हिंदुस्तान )
बाल कल्याण समिति ने बालिका को पति के साथ भेजा घर : बाल कल्याण समिति ने बाल विवाह के एक मामले में जून 2021 से दुमका के बालगृह (बालिका) में रहने वाली बालिका को 18 वर्ष की आयु पूरी करने के आधार पर अपने पति और ससुर के साथ सोमवार को घर भेज दिया. इस मामले को सरैयाहाट बीडीओ के द्वारा चाईल्डलाईन के माध्यम से 05 जून 2021 को बांका जिला की रहनेवाली बालिका को बाल कल्याण समिति के पास भेजा गया था. तब अपने बयान में बालिका ने बताया था कि उसे पता नहीं था कि उसकी उम्र 18 वर्ष नहीं हुई है. उम्र की सही जानकारी नहीं होने के कारण उसने गलती से 18 वर्ष से कम आयु में 25 मई 2021 को काली मंदिर में शादी कर ली थी. बालिका की जब शादी हुई थी तो उसकी उम्र 17 वर्ष तीन माह थी. (हिंदुस्तान)
अनूठी परंपरा पिछले कई वर्षो से भोलेनाथ को प्रति वर्ष दही चूड़ा करते हैं समर्पित : फौजदारी दरबार में बासुकीनाथ में देवघर जिला के पड़रिया जमुनियाटांड़ के ग्रामीणों ने सोमवार को दही-चूड़ा का अर्पित किया. यहां के ग्रामीण बीते कई वर्षो से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. इस गांवों के प्रत्येक घर से एक ग्रामीण प्रत्येक एक वर्ष के अंतराल पर फाल्गुन मास में सैकड़ों के जत्थे में गांव से पैदल चलकर कंधे पर बहंगी में दही, चूड़ा लाकर भोलेनाथ को अर्पित करते हैं. ( दैनिक जागरण)
संताली को मिले प्रथम राजभाषा का दर्जा – सालखन : पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखन मुर्मू ने कहा भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टी है. इन्हें झारखंड की नीति, भाषा, संस्कृति, स्थानीय नीति, नियोजन नीति और न्याय पूर्ण आरक्षण नीति की जानकारी नहीं है. सालखन ने कहा झारखंडियों की आशा और आकांक्षा पूर्ण करने के लिए सरना धर्म कोड को मान्यता मिले. संताली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा मिलनी चाहिए. (प्रभात खबर)
रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने किया जामा स्टेशन का निरीक्षण : रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जामा रेलवे स्टेशन में मौजूद यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान गुरूविंदर सिंह सेठी, गंगाधर तालूपूरा, बेबी चाणक्य, रमबिर भट्टी, गुलाब सिंह, तुषार क्रांति घोष, किशोर सनबाग ने यात्री सुविधाओं को लेकर जामा स्टेशन का जायजा लिया. (हिंदुस्तान)
अधूरे कार्य को पूरा करने को लेकर आज भी बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति : सरैयाहाट और रामगढ़ प्रखंड की विद्युत आपूर्ति लगातार आज पांचवें दिन भी बाधित रहेगी. मेंटेनेंस को लेकर इससे पहले भी चार दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रही थी. उक्त बातों की जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता सरैयाहाट नितेश कुमार ने बताया कि 33 केवीए सरैयाहाट फीडर में बरापलासी बाजार के समीप पुराने तार को बदलने का कार्य अधूरा रह गया है, जिसे आज पूर्ण कर लिया जाएगा. कार्य के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. (हिंदुस्तान)
देवघर जिला
डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण : संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल सोमवार को देवघर पहुंचे. देवघर पहुंचने के बाद उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विगत वर्षों के क्राइम स्टेटस, अनुसंधान केस, पेंडिंग केस, रनिंग केस, क्राइम कंट्रोल, लॉ एण्ड ऑर्डर के बारे में विस्तृत जानकारी ली. (हिंदुस्तान)
विद्युत विभाग ने 71 जगहों पर की छापेमारी, 27 के विरुद्ध एफआईआर : सोमवार को विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा राजाबाग, कास्टर टाउन, बैद्यनाथपुर व मोहनपुर के अधिकारी व कर्मियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कुल 71 जगहों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान बिजली चोरी कर उपयोग करने के आरोप में कुल 27 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है. उनलोगों पर 85 हजार 101 रुपए का बकाया था. जिनके विरुद्ध कुल 5 लाख 46 हजार 630 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. (हिंदुस्तान)
साहेबजंग जिला :
10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म : बरहेट थाना क्षेत्र में बीते तीन मार्च को 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. इस मामले में परिजनों ने एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि परिजनों ने घटना के चार दिन बाद यानी सोमवार को थाना में आकर आवेदन दिया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (हिंदुस्तान)
Recent Comments