रांची (RANCHI) : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का विधानसभा आगमन कुछ अलग अंदाज और संदेश देता सा था. विधायक घोड़े पर सवार होकर पहुंची और फिर मीडिया से इस बाबत बात की कि क्यों वे आज इस खास दिन घोड़े पर सवारी कर विधानसभा पहुंची. दरअसल विधायक ने इस अंदाज से एक तीर से दो निशाने साधे. विधायक ने कहा कि उन्होंने समाज में और राज्य में संदेश दिया है कि महिलाएं सशक्त हैं. सशक्तिकरण का परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि बेटे से ज्यादा बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, उन्हें मोटिवेट करें, ताकि बेटियां बढ़े और घर, राज्य, समाज, और देश के विकास में उनकी सहभागिता हो.
किया तंज, बढ़ेगी पेट्रोल की कीमत तो काम आएगी घुड़सवारी
विधायक ने कहा कि यूपी इलेक्शन भी अब खत्म हो चुका है. पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ने वाले हैं. महंगाई भी बढ़ेगी. इसलिए घोड़े की सवारी कर के उन्होंने यह संदेश दिया है. तंज कसते हुए कहा कि इलेक्शन के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाएंगे. इसलिए वह घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंची हैं.
रिर्पोट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments