अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबर बुधवार, दिनांक 9 फरवरी को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है -
पटना धनबाद इंटरसिटी में आग की अफवाह से भगदड़, महिला की मौत : दानापुर हावड़ा रेलखंड पर मंगलवार को पटना से धनबाद जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में भलुई हाल्ट के मध्य धुआं निकलने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई. ट्रेन मननपुर स्टेशन से आगे बढ़कर जमुई की ओर आ रही थी कि हाल्ट के मध्य अचानक बोगी नंबर S4 में ब्रेक वैन से धुआं निकलने लगा. सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. भगदड़ के दौरान जनरल बोगी में सवार एक महिला यात्री हड़बड़ा गई और उसकी तबीयत खराब होने लगी. उसके साथ चल रहे परिजनों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया. - प्रभात खबर
बुलेट ट्रेन परिचालन के लिए बारावड्डा क्षेत्र में सर्वे : बारावड्ड में जीटी रोड के 2 किलोमीटर के अंदर खरनी से बाबूडीह गांव के बीच बुलेट ट्रेन के लिए नई रेल लाइन के लिए सर्वे का काम तेजी से चल रहा है. मंगलवार को खरनी गांव में सर्वे किया गया. टीम ने जमीन की मापी की और ड्रोन कैमरा से फोटो शूट किया. नई रेल लाइन के लिए सर्वे होने से खरनी बाबूडीह , साधुवाद ,बिलासपुर के ग्रामीणों के बीच हलचल तेज हो गई है. ग्रामीणों को सर्वे टीम ने बताया की इस क्षेत्र से बुलेट ट्रेन गुजरेगी. - प्रभात खबर
बरोरा में चाल धसने से फिर एक महिला की मौत : बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र में गणेशपुरी स्थित बंद डेको आउटसोर्सिंग खदान में मंगलवार को चाल धसने से 40 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई. मलबे में दबी महिला को किसी प्रकार निकाल कर लोग भाग निकले. मृतिका मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीतांडकी रहने वाली थी .घटना अपराहन 4 बजे की है. बरोरा पुलिस एवं बीसीसीएल प्रबंधन घटना से इंकार कर रहे हैं. - प्रभात खबर
बिजली उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे साइबर अपराधी ,खाते से उड़ा रहे पैसे : साइबर अपराधी इन दिनों झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे हैं. उपभोक्ताओं को फर्जी कस्टमर सपोर्ट नंबर पर कॉल करने का मैसेज कर झांसा दे ,उनके खाते से पैसे निकाल रहे हैं. इस तरह के तीन मामले सामने आए है. मामला गिरिडीह एरिया बोर्ड से जुड़ा हुआ है. उपभोक्ता को मैसेज कर बताया गया कि बकाया होने पर उनका बिजली कनेक्शन कुछ देर में काट दिया जाएगा .सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कस्टमर सपोर्ट नंबर पर कॉल करें ,उपभोक्ता के इस नंबर पर कॉल करते ही साइबर अपराधियों ने उनके सारी बैंक डिटेल लेकर पैसे की निकासी कर ली. प्रभात खबर
लव अफेयर के कारण डिप्रेशन में जा रही 20% किशोरियां - 15 से 18 साल के बीच की किशोरिया अपरिपक्व प्रेम संबंधों के कारण डिप्रेशन में आ रही हैं. जिला किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता की काउंसलिंग में ऐसे मामले लगातार आ रहे हैं. सिर्फ फरवरी महीने में 213 किशोर किशोरियों की काउंसलिंग की गई. इसमें 133 किशोरी थी, इसमें लगभग 25% मामलों में किशोरियों के डिप्रेशन का कारण प्रेम संबंध था. - हिंदुस्तान
राजगंज को प्रखंड बनाने को महिलाओं ने डीसी ऑफिस घेरा : राजगंज क्षेत्र की महिलाओं ने डीसी से मिलकर राजगंज को प्रखंड बनाने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि हम लोग किसी भी काम के लिए बाघमारा जाते हैं, जिसकी दूरी 35 किलोमीटर है. कई बार जाने के बाद भी हम लोग पदाधिकारियों से नहीं मिल पाते. समाजसेवी वाणी देवी के नेतृत्व में राजगंज और आसपास के इलाके की महिलाओं ने डीसी ऑफिस के बाहर नारेबाजी की. हिंदुस्तान
Recent Comments