अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार, दिनांक 9 मार्च को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
59 सबलीज़ पर चर्चा, पर नहीं हुआ निर्णय - मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में 59 सबलीज की जानकारी ली. हालांकि कोई निर्णय नहीं हो सका. मुख्य सचिव ने मामले के कई बिंदुओं के ज्यादा स्पष्ट होने की ज़रूरत बताई और राजस्व विभाग और जिला प्रशासन को नए सिरे से प्रेजेंटेशन बनाने और अगली बैठक में विचार रखने की बात कही. - ( प्रभात खबर )
कार की चपेट में आए दंपत्ति की TMH में मौत, ए एस आई को कोर्ट से मिली जमानत - सुंदरनगर थाना क्षेत्र में एएसआई की कार के धक्के से गंभीर रूप से घायल नरवा के दंपत्ति गिराश सरदार और सूर्यमणि सरदार की मौत हो गई. उधर जमानतीय धारि की वजह से आरोपी ए एस आई चंदन कुमार सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई. ( प्रभात खबर )
पोटका के 279स्कूलों में मिड डे मील बंद : पोटका वन एवं टू के 279विद्यालयों को दिसंबर 2021से मध्यान्ह भोजन का चावल नहीं मिला है.lockdown कै दौरान विद्यालयों के समय का सूखा चावल एवं राशि भी बच्चों को नहीं दी गई.279स्कूलों में 13हज़ार बच्चे पढ़ते हैं.बीईओ का कहना है कि चावल उठाव का आदेश दे दिया गया है, एक दो दिनों में चावल का वितरण हो जाएगा. (दैनिक जागरण)
रवि पास्टर के विरूद्ध महिलाओं समेत कई लोगों ने दिए बयान - गोलमुरी के टिनप्लेट नानक नगर में मतांतरण किए जाने के मामले में रवि पास्टर के विरूद्ध दर्ज़ प्राथमिकी में मंगलवार को गोलमुरी थाने में मीरा सिंह, कमलजीत कौर, किरण दीप कौर, चंद्रशेखर व अन्य ने गोलमुरी थाना प्रभारी के सामने बयान दर्ज़ किया. सभी ने रवि पास्टर के खिलाफ बयान देते हुए प्राथमिकी का समर्थन किया. (दैनिक जागरण)
बेटी की नाबालिग सहेली से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार - बेटी की नाबालिग सहेली से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती के आरोपी विनोद मुखी को अदालत ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में दोषी पाया है.एडीजे 5सह पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय अदालत ने सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया.13सितंबर 2019को बिष्टुपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. (हिंदुस्तान)
महिलाओं के मजबूत होने से मजबूत होगा राष्ट्र, मानगो आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन, पूर्व राज्यपाल ने किया उद्घाटन -महिला दिवस पर मानगो आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में नाम्या और बाबा वैद्यनाथ फाउंडेशन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करने पहुंची पुर्व राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया. (हिंदुस्तान)
बचेन्द्री पाल के नेतृत्व में 50पार महिलाओं का दल हिमालयन अभियान पर निकला - टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फिट इंडिया बैनर के तले युवा मामले और खेल मंत्रालय के सहयोग से 50प्लस की महिलाओं के लिए ट्रांस हिमालयन अभियान का शुभारंभ किया.टीम को नई दिल्ली से रवाना किया गया.टीम में 14सदस्य हैं. (हिंदुस्तान)
Recent Comments