रांची (RANCHI) : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन से जुड़े 73 हजार सिपाही-हवलदार  पूरे राज्य में बुधवार से काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. 11 मार्च तक ये काले बल्ले लगा कर ही ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

मांगे नहीं पूरी होने पर यह करेंगे

अगर 19 सूत्री उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो 21 मार्च को वे एक दिन के सामूहिक उपवास पर रहेंगे. यह आन्दोलन का दूसरा चरण होगा और इस दिन सभी जिला-वाहिनी, पोस्ट व पिकेट का मेस बंद रहेगा. सरकार गर इस पर भी कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन का तीसरा चरण भी होगा. इसके तहत 31 मार्च को एसोसिएशन के पदाधिकारी-सदस्य अपने-अपने जिला, वाहिनी मुख्यालय में एक दिन का धरना देंगे और वहां के विभागाध्यक्ष को अपनी मांग पत्र सौंपगे. मांगों पर पहल नहीं होने पर आंदोलन के चौथे चरण में पांच दिनों का सामूहिक अवकाश होगा.

जानिए, क्या हैं मांगे

20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश पहले की तरह बहाल करें. जवानों को बेहतर इलाज की व्यवस्था हो. पुलिसकर्मियों को मिलने वाले एक माह के अतिरिक्त वेतन में त्रुटि का निदान करें. सातवें वेतन के अनुरूप वर्दी, राशन, धुलाई, विशेष कर्तव्य, आरमोरर, चालक, दुह, राइफल, तकनीकी, शिक्षण व प्रशिक्षण भत्ते लागू हों. उग्रवादी अभियान में लगे जवानों की सुविधा बढ़े, मनोबल बढ़ाया जाय.।