धनबाद(DHANBAD) | झरिया के बलियापुर स्टैंड में दो दिन पूर्व चंदनक्यारी के विद्याघर नामक व्यक्ति की कार से 3.50 लाख के जेवरात की छिनतई , झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर टेंपो में सवार सुदामडीह रिवर साइड निवासी मोहम्मद आलम से 2 लाख की छिनतई , मामले को लेकर धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार आज झरिया थाना पहुंचे. यहां पर डीएसपी अभिषेक कुमार को लेकर पूरे झरिया बाजार का निरीक्षण किया. घटनास्थल का भी अवलोकन किया.
एसआईटी का गठन कर किया जाएगा खुलासा
कहा कि मामले का उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा, जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. चंदनक्यारी के सीतानाला गांव के रहने वाले विद्याधर बैंक मोड़ से जेवर खरीद कर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान बलियापुर स्टैंड के पास कार को खड़ा कर दिए थे. कार में उनकी मां थी, विद्याधर अपने मामा के साथ झरिया बाजार में कुछ खरीदने चले गए थे, बाइक पर सवार अपराधियों ने कार के नीचे कुछ गिरने की बात कह कर गेट खोलवाया. उनकी मां कार का गेट जैसे ही खोली वैसे ही अपराधी जेवर से भरा थैला लेकर भाग निकले। घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे हुई थी.
रिपोर्ट :सत्य भूषण ,धनबाद
Recent Comments