रांची(RANCHI)-रांची सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को हटाए जाने को लेकर विधायक इरफान अंसारी ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया है. विधायक ने सरकार से सभी को तुरंत बहाल करने की मांग की.
झारखंड विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन अपने ही सरकार के खिलाफ जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सदन के बाहर धरने पर बैठ गए. विधायक रांची सदर हॉस्पिटल और रांची जिला से हटाए गए 155 सुरक्षाकर्मियों को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. विरोध कर रहे विधायक ने कहा जब जब राज्य की जनता को जरूरत पड़ेगी मैं उनकी आवाज बनूंगा .
विधानसभा के बाहर इरफान अंसारी का धरना
सत्ताधारी दल के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि रांची सदर हॉस्पिटल और रांची जिला से 155 सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग बहुत ही गरीब परिवार से हैं और झारखंड के आदिवासी मूलवासी हैं. ऐसे में पूर्ववर्ती सरकार ने इन लोगों को हटाकर छत्तीसगढ़ के लोगों को बहाल करने का काम किया था जो कि बहुत ही गलत था. उन्होंने सरकार से सभी को फिर से बहाल करने की मांग की है.
Recent Comments