अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार, दिनांक 10 मार्च 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
बिष्टुपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत : सुंदरनगर के आनंद दास ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद दायर कराई.आनंद ने शिकायत में लिखा है कि उसके साला को पकड़ने के लिए बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने उसके घर दल बल के साथ घुसकर छापेमारी की और 24घंटे के लिए उसे हाजत में रखा और बांड भरवाकर छोड़ा जबकि साला उसके साथ नहीं रहता है।वह अपनी पत्नी-बच्चों के साथ घर पर था जब धल बल के साथ प्रभारी पहुंचे थे. (प्रभात खबर)
गोदाम से 10 लाख के विद्युत उपकरणों की लूट,गालूडीह के लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम : घाटशिला के गालूडीह में एन एच के किनारे दारीसाई के पास स्टेप इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार की देर रात लुटेरों ने धावा बोलकर गार्डों को घायल कर उन्हें बांधकर लगभग 10 लाख के उपकरण लूट लिए. (प्रभात खबर)
मानगो में आठ जगह छापे, 17 धराए, नशेड़ियों और अड्डेबाज़ी करनेवालों के खिलाफ पुलिस की मोर्चाबंदी, पांच बाइक जब्त : अड्डेबाजी और नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस का अभियान बुधवार को भी चला.मानगो में 8जगहों पर दबिश देकर 17लोगों को पकड़ा गया, 5लोग नशे की हालत में हिरासत में लिए गए. (हिंदुस्तान)
नशेड़ी संग दवा दुकान पर मारा छापा, दुकानदार गिरफ्तार - मानगो सुभाष कालोनी में नशीली दवा बेचनेवाले दुकानदार मनोज को पुलिस ने पकड़ा.पुलिस एक नशेड़ी को लेकर गई थी और जैसे ही उसने दुकान से खरीदा दुकानदार को पकड़ लिया गया. दुकान से भारी मात्रा में दवाइयां जब्त की गईं. (हिंदुस्तान)
एमजीएम में नहीं है किडनी विभाग या वार्ड, आज है किडनी दिवस : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में किडनी के लिए अलग विभाग नहीं बन पाया है.मरीजों को सामान्य वार्ड में ही रखा जाता है.हालांकि 2017से ही पीपीपी मोड पर डायलिसिस सेंटर चालू है. (हिंदुस्तान)
टाटा स्टील माइंस को सेफ्टी में 12 अवार्ड : टाटा स्टील के raw मैटेरियल्स डिवीज़न ने सुरक्षा अभ्यास में उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2017, 2018, 2019, और 2020के लिए विभिन्न श्रेणियों में 12राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार जीते हैं.पुरस्कार का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में हुआ. (हिंदुस्तान)
Recent Comments