धनबाद (DHANBAD) : झारखंड की पहली आठ लेन सड़क का निर्माण धनबाद में कछुआ चाल से हो रहा है. बुधवार को निर्माण कार्य में लगी एजेंसी की कथित लापरवाही से एक नई कार 20 फीट से अधिक गहरे गड्ढे में गिर गई. वहां ना कोई बैरिकेडिंग की गई थी और ना कोई बोर्ड लगा हुआ था.
बीसीसीएल के इंजीनियर की है कार
जानकारी के अनुसार बुधवार को रॉयल बाजार पहुंची एक गाड़ी को मॉल से बाहर खड़ा किया गया था. जहां कार खड़ी थी, वहां की मिट्टी एकाएक धंस गई और कार गड्ढे में घुस गई. उस समय कार में चालक के अलावा कोई नहीं था. सूचना मिलने पर धनबाद थाना की पुलिस पहुंची, उसके बाद क्रेन मंगाया गया और एक घंटे की मेहनत के बाद मुश्किल से कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया. यह कार बीसीसीएल के इंजीनियर की है, घायल चालक का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है. पिछले 4 माह से यहां काम चल रहा है लेकिन आधा किलोमीटर भी सड़क नहीं बन पाई है.
Recent Comments