रांची (RANCHI) : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का आज नतीजा आएगा. सुबह से रुझानों पर सब की नजर टिकी हुई हैं. झारखंड बजट सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी जारी है. यूपी चुनाव के रुझान में भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़ा को छूती हुई दिख रही है. यूपी चुनाव के रुझान पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने पहले इसे मोदी का जादू बताया. बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटी मारते हुए evm पर ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा evm के बदौलत जीत दर्ज कर रही है.

कांग्रेस का सूपड़ा साफ !

भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने इसे हिंदुत्व और विकास की जीत बतायी. उन्होंने कहा कि सभी जगह कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. जनता ठगने वालों के झांसे में अब नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के बाद 24 में झारखंड में भी महागठबंधन साफ हो जाएगा. इस रुझान पर एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि जो विकास करेगा, जनता उसे ही चुनती है. उन्होंने कहा कि अभी रुझान है. इसे आकड़ों में बदलने में थोड़ा समय लगेगा.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची