अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें शुक्रवार दिनांक 11 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है-
बोकारो के पेटरवार में गैंगरेप के बाद बवाल : बोकारो जिला के पेटरवार थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी .दुष्कर्म के मामले की खबर मिलते ही पेटरवार में सनसनी फैल गई. इस घटना से आक्रोशित हजारों ग्रामीणों ने पेटरवार में सभी दिशाओं की सड़कों को जाम कर दिया. 7 घंटे सड़क जाम के बाद यातायात ठप हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज किया ,आंसू गैस के गोले दागे .भीड़ ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं .दोपहर करीब 3:00 बजे के बाद उक्त हाईवे से आवागमन चालू हुआ . (हिंदुस्तान)
भाजपा नेता सतीश की हत्या में 3 दोषी : कुसतौर के भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या में गुरुवार को न्यायालय ने तीन आरोपियों को दोषी ठहराया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ राजीव आनंद की अदालत ने ललन कुमार दास उर्फ़ ललन दास, बलियापुर निवासी बाबू राजा उर्फ चंद्रप्रकाश और उत्तम महतो उर्फ नीलकंठ महतो को दोषी करार दिया है. सजा के बिंदु पर सुनवाई की तारीख 14 मार्च निर्धारित की गई है. (हिंदुस्तान)
अतिक्रमण हटाने गए निगम के जेई को पिस्टल दिखा लौटाया : शहर में सड़क का अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले दुकानदार अब गुंडागर्दी भी करने लगे हैं. अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे नगर निगम के जेई को दुकानदारों की भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने कमर में लटकी पिस्टल को दिखाया. गुरुवार की दोपहर नगर निगम के जेई विकास कुमार अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे थे, वहां मौजूद दुकानदार इसका विरोध करने लगे. इस बीच भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने समीप आकर कमर में टंकी पिस्टल को दिखाया. (हिंदुस्तान)
वर्चस्व को लेकर राजापुर लोडिंग पॉइंट पर गोलीबारी से दहशत : बीसीसीएल की राजापुर परियोजना के लोडिंग पॉइंट पर गुरुवार को 5 बाइक पर सवार नकाबपोश युवकों ने 4 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. युवकों ने वहां खड़े दो ट्रकों का शीशा भी तोड़ दिया. (प्रभात खबर)
रेलवे रैक से एम पी एल में कोयला आपूर्ति शुरू : मैथन पावर लिमिटेड में गुरुवार से रेलवे रैक से कोयले की आपूर्ति शुरू हो गई. पावर प्लांट की छाई भी रैक से बाहर भेजी जाएगी. आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा एवं एम पी एल के सीईओ विजयंत रंजन ने कोयला लदी मालगाड़ी को थापर नगर रेलवे स्टेशन में हरी झंडी दिखाकर एमपीएल के लिए रवाना किया. इस दौरान रेलवे तथा एमपीएल के वरीय अधिकारियों सहित परियोजना से जुड़े अधिकारी ,कर्मी एवं ठेका कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. (प्रभात खबर)
धनबाद डेहरी पैसेंजर को उड़ाने की साजिश विफल, ट्रैक पर मिला बम : गया धनबाद डेहरी पैसेंजर ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची गई थी लेकिन समय रहते बम को डिफ्यूज कर देने से बड़ी घटना टल गई .गया धनबाद डेहरी पैसेंजर ट्रेन गुरारू रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:00 बज कर 35 मिनट पर आने वाली थी लेकिन इससे पहले सुबह 10:00 बजे आरपीएफ, रेल पुलिस व जिला पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बम के बारे में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी .सूचना मिलने के बाद पैसेंजर ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया .भाकपा माओवादी ने गुरुवार को मगध बंद का एलान किया था. (प्रभात खबर)
Recent Comments