अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  शुक्रवार, दिनांक 11मार्च 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –

फर्जी चेक पर खाते से 18.90लाख की निकासी, प्राथमिक दर्ज़, पीड़िता ने मोबाइल कंपनी और बैंक पर फर्ज़ीवाड़ा करने का लगाया आरोप, दिल्ली और हरियाणा के खातों में रुपये किए गए ट्रांसफर : गोलमुरी पंजाबी लाइन रिफ्यूज़ी कालोनी की कुरदीप कौर और उनके दिवंगत पति के पीएनबी बैंक के ज्वाईंट खाते से अपराधियों ने फर्जी चेक के माध्यम से दो बार कुल 18.90लाख की निकासी कर पैसे दिल्ली और हरियाणा के खातों में ट्रांसफर कर दिए. असली चेक पीड़ित महिला के पास है. पीड़िता ने साइबर थाना में पीएनबी, साकची के कर्मचारी और जियो कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज़ कराई है. इतनी बड़ी रकम की निकासी के बावजूद कोई मैसेज नहीं आया. महिला ने बैंक कर्मचारी और मोबाईल कंपनी के कर्मचारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज़ कराई है. ( प्रभात खबर )

गलवान के शहीद की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री : सामाजिक संस्था संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डा.संजय गिरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर बहरागोड़ा में गलवान के शहीद शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा व पार्क के अनावरण के लिए समय मांगा.सीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द़ तिथि सुनिश्चित की जाएगी. ( प्रभात खबर )

एमजीएम में एक घंटे तक बाधित रही बिजली, मरीज बेहाल : एमजीएम अस्पताल में गुरूवार को सुबह आठ से नौ बजे यानि एक घंटे तक बिजली बाधित रही. इससे सभी वार्डों में अंधेरा छा गया.चारों तरफ अफरातफरी मची रही क्योंकि पर्ची बनाने से लेकर एक्सरे, ईसीजी समेत मरीज को इंजेक्शन लगाने का काम प्रभावित हुआ.लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की जांच प्रभावित होने से इंकार किया है. (हिंदुस्तान)

घर का सामान बेचकर कराते हैं पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला के शवों को भेजा जाता है जमशेदपुर के एमजीएम कालेज : घाटशिला के पोस्टमार्टम हाऊस में सिर्फ वैसे शवों का पोस्टमार्टम होता है जिसके मौत के कारणों में कोई शक न हो. यदि कोई अस्वाभाविक मौत होती है तो यहां के चिकित्सक जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कालेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रेफर करते हैं. घाटशिला से जमशेदपुर की दूरी 40किमी है. अस्वाभाविक मौत अगर चाकुलिया या बहरागोड़ा के इलाके में हुई हो तो ये दूरी 90किमी हो जाती है. इतनी दूर से गाड़ी जमशेदपुर जाने का किराया 4000 लग जाता है. जिनके घर खाने के लाले हैं उन्हें अपने सामान बेचकर पैसों का इंतज़ाम करना पड़ता है. पूर्व में घाटशिला के चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. (हिंदुस्तान)

 हादसा--मानगो के डाक्टर की मौत, चार घायल : तमाड़ में हुई सड़क दुर्घटना में जमशेदपुर के मानगो के डाक्टर 36वर्षीय आलमगीर आलम की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. वे शंकोसाई में रहते थे. गम्हरिया में उनकी क्लीनिक है.शव को रिम्स रखा गया है जहां से पोस्टमार्टम के बाद जमशेदपुर भेजा जाएगा.सभी लोग कार में सवार होकर शादी समारोह में गए थे, लौटते समय तमाड़ के पास घाटी में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. (हिंदुस्तान)