अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  शुक्रवार, दिनांक 11 मार्च 2022 को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –

टीएसपीसी के एरिया कमांडर अभय ने किया आत्मसमर्पण : मेदिनीनगर टीएसपीसी के एरिया कमांडर अभय यादव और सत्येंद्र यादव ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. अभय यादव मूल रूप से पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुस रामू गांव का रहने वाला है. रामगढ़ के साथ-साथ पलामू के चैनपुर वह गढ़वा के रमकंडा इलाका में अभय आतंक का पर्याय बना था. वह संगठन के लिए सक्रिय होकर काम कर रहा था. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. (प्रभात ख़बर)

 आप के कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत की खुशी में आप कार्यकर्ताओं ने पलामू में विजय जुलूस निकाला. पार्टी के पलामू जिला संयोजक चंद्रबली चौबे के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ जेल हाता से विजय जुलूस निकला जो शहर के मुख्य मार्ग व बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रेडमा चौक स्थित कार्यालय के पास समाप्त हुआ. (दैनिक जागरण)

पीएम आवास का किस्त नहीं देने पर तालाबंदी - राजीव रंजन : भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजीव रंजन ने गुरुवार को नयन रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है. सरकारी कार्यालयों में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. वहीं राज्य सरकार भाषा स्थानीय नीति ओबीसी आरक्षण को लेकर जनता का विश्वास खो दी है. (हिंदुस्तान)

जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक, लंबित 6 योजनाओं को मार्च तक पूरा करने का आदेश : गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिला योजना के कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला योजना मद की राशि से ली गई योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई. इस दौरान पाया गया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में अब तक 6 योजनाएं अपूर्ण है. (प्रभात ख़बर)

मस्तिक कैंसर पर शोध करने अमेरिका जाएंगे बालूमाथ के डॉक्टर नौशाद अख्तर : प्रखंड मुख्यालय निवासी शमीम अहमद के पुत्र डॉक्टर नौशाद अख्तर का चयन अमेरिका के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया में पोस्ट डॉक्टरेट फेलो के लिए हुआ है. वहां वे मस्तिष्क कैंसर की आणविक तंत्र पर शोध करेंगे. डॉक्टर नौशाद अख्तर का शोध मुख्य रूप से मस्तिक कैंसर के दौरान शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कैसे काम करती है और कैंसर की कोशिकाएं प्रतिरोधक क्षमता को कैसे नष्ट करती है. इस पर केंद्रित रहेगा. (प्रभात ख़बर)

रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू