रांची (RANCHI) : झारखण्ड में मौसम ने अपना करवट बदला शुरू कर दिया है. पिछले कई दिनों से सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस हो चुका था, जबकि डाल्टनगंज में 45 डिग्री तापमान में झुलस रहा था. शनिवार को राज्य के कई क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की  संभावना है.

कई जिलों में कुछ ही घंटों में होगी बारिश 

30 अप्रैल को राज्य में आंशिक बादल के साथ मौसम शुष्क रहेगा. जबकि उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल बन सकते हैं. 1, 2 और  3 मई को आंशिक बादल छाए रहेंगे. गर्जन के साथ राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं वर्षा की संभावना है. 4 मई को आंशिक बादल छाए रहेंगे. राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में  कहीं पर वर्षा होने की संभावना है. 5 मई को मौसम शुष्क रहेगा. आसमान मुख्यतः साफ रहेगा.

इन जिलों में नहीं मिलेगी फ़िलहाल राहत 

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 30 अप्रैल को राज्य के रांची, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू तथा कई जिले में कुछ स्थानों पर चलने की संभावना है. 1 मई को राज्य के गढ़वा पलामू जिले में लू चलने की संभावना है. राज्य के पूर्व निकटवर्ती भागों में तेज हवा चलने की संभावना है. 2 और 3 मई को राज्य के पूर्वी भाग में तेज हवा चलने की संभावना है.