रांची (RANCHI) : पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन व वज्रपात के साथ-साथ बहुत हल्के दर्जे की वर्षा हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक दो स्थानों पर रांची जिले में ओलावृष्टि भी दर्ज की गयी है. सबसे अधिक वर्षा 12.0 MM सिमडेगा कृषि विज्ञानं केंद्र में दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया है.
यहां होगी बारिश
5 मई को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्के से माध्यम दर्जे की वर्षा की आशंका जताई गयी है. 5 मई को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भागों में कहीं कहीं गर्जन /वज्रपात के साथ साथ तेज सतही हवा चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. राज्य में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद धीरे धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. 6 मई को राज्य के दक्षिणी ,पूर्वी,उत्तर पूर्वी, तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं -कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. 7 मई को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं -कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. 8 और 9 मई को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 10 और 11 मई को राज्य में कहीं -कहीं हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गयी है.
जानिए कैसा रहेगा रांची का तापमान
5 मई को आंशिक बदल छाए रहेंगे,साथ ही गर्जन के साथ हलकी वर्षा की संभावना जताई गयी है.अधिकतम तापमान 36 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहेगी.6 मई को आंशिक बदल के साथ साथ गर्जन वाले बदल भी बनने की संभावना है.अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा. 7 मई को आंशिक बदल छाए रहने की संभावना है,अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगी. 8 मई को आंशिक बदल छाए रह सकते हैं. तथा अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है. 9 मई को सामन्यतः बदल छाए रहेंगे,तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 10 और 11 मई को सामन्यतः बदल छाए रहेंगे.
Recent Comments