साहिबगंज: जिले के तीनपहाड़ थाना में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल के तहत बड़ा बदलाव हो गया है. वर्तमान थाना प्रभारी गुलशन गौरव का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह मृत्युंजय कुमार पांडेय को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.

सूत्रों के अनुसार,गुलशन गौरव को विभागीय निर्णय के तहत दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है.उन्होंने तीनपहाड़ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी.उनके कार्यकाल में कई अहम मामलों का खुलासा हुआ और स्थानीय अपराध पर नियंत्रण पाने में उल्लेखनीय सफलता मिली. नए थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त मृत्युंजय कुमार पांडेय इससे पहले भी कई थानों में अपनी सेवा दे चुके हैं और एक अनुशासित तथा कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में पुलिसिंग और अधिक सशक्त होगी.  स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने नए थाना प्रभारी का स्वागत किया है और उन्हें क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, गुलशन गौरव को उनके आगामी कार्यकाल के लिए भी शुभकामनाएं दी जा रही हैं. पुलिस विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

रिपोर्ट: गोविन्द ठाकुर