रांची(RANCHI): डुमरी विधायक जयराम महतो एक बार फिर से चर्चा में है.सुषमा बड़ाईक और विधायक के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. अब बात केस तक पहुंच गई है. रांची के अरगोड़ा थाना में अपमानित करने के साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. थाना में लिखित शिकायत दी गई है. जयराम के साथ दो अन्य यूट्यूबर का भी जिक्र है. विधायक के साथ तीन लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.          

बता दे कि हाल ही में JLKM पार्टी के दो नेताओं पर सुषमा बड़ाइक ने एससी एसटी थाना में मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद विधायक जयराम महतो ने उन्हे फोन कर मामले को शांत करने की अपील की थी. जिसमें उन्होंने कहा था की केस को उठा लीजिए. अपने स्तर से इस मामले को देखने की बात कही थी. इसके बाद सुषमा बड़ाईक ने एक वीडियो जारी कर खुद की जान को खतरा बताया था. जिसमें जिक्र किया गया था की अगर उन्हे कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार डुमरी विधायक होंगे.

ठीक इस वीडियो के 48 घंटे के बाद डुमरी विधायक जयराम के खिलाफ अरगोड़ा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें केस उठाने की धमकी के साथ दबाव बनाने की बात लिखी गई है. साथ ही आरोप लगाया है कि जयराम महतो के इशारे पर कुछ लोग उनके खिलाफ वीडियो बना रहे है. साथ ही प्रताड़ित कर रहे है. ऐसे में उन्होंने थाना में आवेदन दे कर गुहार लगाई है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी पर कार्रवाई करें.