रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है. इस बीच उनके स्वास्थ्य का हाल जानने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार शाम अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों से गुरुजी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से भी उनके बारे में जानकारी ली है.
जननायक- नेता प्रतिपक्ष श्री @RahulGandhi जी आज सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक एवं आदिवासी समाज के शीर्ष नेता दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी से भेंट की। उन्होंने गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।… pic.twitter.com/nfmHn0xfSC
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) July 9, 2025
बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत पिछले 15 दिनों से खराब है. इस दौरान उनका इलाज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में किया जा रहा है. गुरुजी की तबीयत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है. इस बीच गुरुजी को देखने अस्पताल में हर दिन नेताओं का ताता लगा हुआ है. खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी अस्पताल पहुंच कर उनका हाल जाना था. अब राहुल गांधी पहुंचे है.
Recent Comments