रांची(RANCHI): झारखंड में अमन साहू गैंग वापस से सक्रिय है. एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे कर खुली चुनौती पुलिस को दी जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर गैंग के नए मुखिया राहुल सिंह हथियार की नुमाईस कर रहे है. इस बीच ही अब पुलिस ने गैंग को काबू में करने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया है. जिससे फिर झारखंड में गैंग किसी वारदात को अंजाम ना दे सके. हाल के दिनों में कई कंस्ट्रक्शन साइट पर गोली बारी की गई तो बड़े कारोबारियों को निशाने पर लेते हुए रंगदारी मांगी गई.
इस बीच ही अब पलामू IG सुनील भास्कर और डीआईजी नौशाद आलम ने रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण किया है. सुरक्षा व्यवस्था कैसी है इसकी जानकारी ली है. साथ ही सभी थाना को गस्ति बढ़ाने के साथ साथ सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिया है. आखिर कैसे सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो इसपर जोर दिया गया है. साथ ही सभी गैंगस्टर की गतिविधि पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा गैंग के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक टीम भी बनाने की योजना है.
बता दे कि गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद गैंग नए तेवर में सामने आया है. आजाद सरकार के नाम से गैंग बनाया गया और इसका मुखिया राहुल सिंह बना. गैंग की कमान संभालते ही राहुल सिंह ने कई वारदात को अंजाम दिया है.एक के बाद एक कारोबारी को धमकी दी गई. तो वहीं कई साइट पर गोली बारी हुई. भुरकुंडा, टोरी, पलामू में ताबड़तोड़ गोली चली. इसके बाद चेतावनी भी दी गई. बिना मैनेज किए कोई काम नहीं करो नहीं तो सीधा ऊपर भेज देंगे. ऐसे कई पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया.
साथ ही अमन गैंग के मुखिया राहुल सिंह ने भी एक पोस्ट अपने फेसबूक पर किया है. जिसमें AK47 और एक अन्य हथियार है. हलाकी इस फोटो में आदमी कौन है यह साफ नहीं है. क्योंकि चेहरा छिपाया गया है. लेकिन इशारा साफ है कि हथियार और आदमी दोनों है. गैंग पूरी तरह से एक्टिव है. किसी भी कीमत पर रुकेंगे नहीं.
Recent Comments