पाकुड़ (PAKUR); हिरणपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अवैध गतिविधियों को अब बख्शा नहीं जाएगा. महारो गांव के निकट कोयला तस्करी के खिलाफ की गई सटीक और साहसी कार्रवाई में पुलिस ने सात बाइकों समेत 40 क्विंटल से अधिक अवैध कोयला जब्त कर इलाके में सनसनी फैला दी. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसआई दिलीप कुमार मंडल और पुलिस बल की टीम ने गश्ती के दौरान हिरणपुर-कोटालपोखर मार्ग पर यह बड़ी सफलता हासिल की.
छापेमारी के दौरान सभी बाइक सवार फरार हो गए, लेकिन पुलिस की पकड़ में आई बाइकों की सच्चाई और भी चौंकाने वाली रही—अधिकांश बाइकें बिना नंबर प्लेट की थीं, जिससे उनके चोरी की होने की आशंका और भी बढ़ गई है. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि “इलाके में अवैध कोयला तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार गश्त और निगरानी तेज की गई है. जब्त की गई बाइकों और कोयले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक संकेत बाइक चोरी रैकेट की ओर भी इशारा कर रहे हैं, जिसकी गहराई से जांच की जाएगी.” उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की प्राथमिकता है कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म किया जाए और इसके लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.
जनता की सुरक्षा और अपराधियों पर शिकंजा कसने के इस अभियान ने पुलिस के प्रति भरोसा और भी मजबूत किया है. हिरणपुर पुलिस की यह कार्रवाई आने वाले वक्त में अपराधियों के लिए साफ संदेश है—अब कानून से कोई नहीं बच सकता!
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल/पाकुड़
Recent Comments