दुमका (DUMKA): दुमका व्यवहार न्यायालय के सामने दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. जमीन विवाद में गवाह को गवाही देने से रोकने के लिए दोनों पक्ष आपस में उलझ गए. मारपीट की यह घटना जीजा और साले के बीच हुई. बाद में अधिवक्ता और मोहरिलों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. दरअसल, मामला जमीन विवाद से जुड़ा है और जमीन विवाद में टाईटल शूट मामले में एक पक्ष की ओर से गवाही देने पहुंचे गवाह को मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दोनों पक्ष एक-दूसरे से उलझ गये. जिसके बाद मामला नगर थाना पहुंचा और लिखित शिकायत की प्रक्रिया जारी की गई.
12 साल पुराना विवाद
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबुपाड़ा में 500 बीघा जमीन के एक मामले में तीन पक्षों के बीच न्यायालय में टाईटल शूट दायर है. मामला करीब 12 साल से न्यायालय में चल रहा है. जिसमें एक पक्ष विवादित जमीन पर हक जता रहे दिगंबर पांडे की दूसरे पक्ष से उनके साले बच्चन पांडे के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में बच्चन पांडेय के बेटे जगपाल पांडेय के मुंह में गंभीर चोट आयी है.
गवाह से उलझे दोनों पक्षों के सुपुत्र
दिगंबर पाल की ओर से बाबुपुर निवासी शिवलाल राय गवाही देने न्यायालय पहुंचा था. पहले तो रास्ते में दुधानी के समीप दूसरे पक्ष की ओर से शिवलाल राय के साथ मारपीट की गई. फिर भी किसी तरह शिवलाल राय गवाही देने कचहरी परिसर पहुंचा. जहां पुनः गवाही नहीं देने को लेकर बच्चन पांडेय और उसके बेटे गवाह से उलझ गये. गवाह शिवलाल राय के पक्ष से दिगंबर भी दूसरे पक्ष खुद के साले और उसके बेटे के बीच मारपीट होने लगी. बाद में अधिवक्ता और मोहरिल ने मिलकर बीच-बचाव किया जिसके बाद मामला थाना पहुंचा.
न्यायालय नहीं पहुंचने की दी थी धमकी
नगर थाना पुलिस घायल जगपाल पांडेय को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज कार्रवाई में जुट गई. वहीं दिगंबर पाल का दावा है कि सुसराल के 500 बीघा जमीन को लेकर तीन पक्षों में वाद न्यायालय में लंबित है. वर्षो से ससुराल के जमीन का देखभाल कर रहा है. एक पक्ष उसके साले द्वारा बार-बार गवाह को प्रभावित किया जा रहा है. आज मारपीट भी की गई और न्यायालय नहीं पहुंचने की धमकी दी गई. इसके बावजूद भी गवाह गवाही देने पहुंचा तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments